Dhanbad News: आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक, उनके भाई व मैनेजर पर हमला, बचे

Dhanbad News: गुरुवार रात कंपनी का काम देखने जा रहे थे तीनों. असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो पर किया पथराव

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 1:31 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की कनकनी कोलियरी में काम कर रही रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक आदित्य सिंह, उनके भाई अभिषेक सिंह व प्रबंधक अंकित सिंह पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. तीनों बाल-बाल बचे. घटना गुरुवार रात की है. इसमें अधिकारियों की स्काॅर्पियो जेएच 10 एएन 1818 के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. आदित्य सिंह की शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने एक कार मालिक के अलावा अज्ञात 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आदित्य ने कहा है कि गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे वह अपने भाई अंकित सिंह व अभिषेक सिंह के साथ उत्खनन कार्य देखने जा रहे थे. जैसे ही डंप के पास पहुंचे, जेएच 10एआर 5478 नंबर की एक उजली कार पर सवार चार युवक उनकी गाड़ी के पास आये. वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए कंपनी का काम बंद कराने की बात कही. इसी दौरान 25-30 लोग आ धमके और उलझने लगे. खतरा देख जब वे लोग भागने लगे, तो असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो पर पथराव शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक अपराधी भाग चुके थे. पीकू प्रसाद ने बताया कि निदेशक की शिकायत पर अज्ञात 25-30 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है