36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Murder Case : झारखंड के धनबाद में पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गयी आदिवासी महिला की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर फूंका

Murder Case, Dhanbad News, मैथन न्यूज : धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र की रांगाडीह बस्ती में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गयी आदिवासी महिला हिरामोती हांसदा (45) की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. आरोप वहीं के गुणा रजक उर्फ मुन्ना पर लगा है. हमले में एक अन्य महिला राखी वाल्मीकि (47) जख्मी हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गुणा रजक के घर में आग लगा दी. इससे उसका पूरा घर जल गया. सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा दलबल के साथ पहुंचे और बल प्रयोग कर आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा. ग्रामीणों ने आरोपी गुणा रजक को पकड़ कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया.

Murder Case, Dhanbad News, मैथन न्यूज : धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र की रांगाडीह बस्ती में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गयी आदिवासी महिला हिरामोती हांसदा (45) की भुजाली मारकर हत्या कर दी गयी. आरोप वहीं के गुणा रजक उर्फ मुन्ना पर लगा है. हमले में एक अन्य महिला राखी वाल्मीकि (47) जख्मी हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी गुणा रजक के घर में आग लगा दी. इससे उसका पूरा घर जल गया. सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा दलबल के साथ पहुंचे और बल प्रयोग कर आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा. ग्रामीणों ने आरोपी गुणा रजक को पकड़ कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया.

रांगाडीह बस्ती में शनिवार की दोपहर गुणा रजक उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी आशा मुंडा किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. आवाज सुन कर पड़ोस की हिरामोती हांसदा व राखी वाल्मीकि उसके घर पहुंचीं. इसी दौरान गुणा रजक ने घर से धारदार भुजाली निकाल कर दोनों पर वार शुरू कर दिया. हिरामोती हांसदा की मौत हो गयी. वहीं, राखी बुरी तरह जख्मी हो गयी. हल्ला सुन कर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और हिरामोती हांसदा और राखी वाल्मीकि को उठा कर डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद हिरामोती हांसदा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल राखी को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया. हिरामोती हांसदा का पति बादल हांसदा मजदूरी करता है. घटना के बाद हिरामोती के पुत्र और पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Subhash Chandra Bose Jayanti : झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर आखिरी बार देखे गये थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पढ़िए कैसे अंग्रेजों की नजर से बचे और जंगल में की गुप्त बैठक

निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. आरोपी के घर में आग लगाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.

Also Read: Government Bodyguard: भाजपा विधायक ढुलू महतो के चार दागी करीबियों समेत 14 लोगों के बॉडीगार्ड वापस, पढ़िए क्या है मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें