Dhanbad News : मां अस्पताल का डायग्नोस्टिक केंद्र व यूएसजी मशीन सील

चिकित्सक के बजाय टेक्नीशियन कर रहा था मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 1:20 AM

उपायुक्त के निर्देश पर रेडियोलॉजी केंद्रों पर नकेल कसने के लिए गठित जिलास्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच कमेटी ने शनिवार को बलियापुर स्थित मां अस्पताल में जांच की. इस दौरान अस्पताल के डायग्नोस्टिक केंद्र में नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया. इसपर पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने अस्पताल के डायग्नोस्टिक केंद्र और यूएसजी मशीन को सील कर दिया. जांच के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी टीम ने पाया कि अस्पताल के डायग्नोस्टिक केंद्र में चिकित्सक के बजाय टेक्नीशियन मरीजों की अल्ट्रासाउंड कर रहा था. यह पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम व एनजीओ से नीता सिन्हा मौजूद थीं.

टीम ने इस सप्ताह की दूसरी कार्रवाई :

बता दें कि पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने इस सप्ताह डायग्नोस्टिक केंद्र व यूएसजी मशीन सील करने की यह दूसरी कार्रवाई की है. इससे पहले टीम ने सरायढेला स्टीलगेट स्थित जगरनाथ अस्पताल में जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर डायग्नोस्टिक केंद्र व यूएसजी मशीन को सील कर दिया था. यहां भी चिकित्सक के बजाय टेक्नीशियन द्वारा यूएसजी मशीन का संचालन किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है