कोरोना के कर्मवीर : कार्रवाई करने के साथ जागरूकता लाने में पसीना बहा रहे एसएसपी

धनबाद : कोरोना वायरस के फैलाव की रोक के लिए लाॅकडाउन में अधिकांश सरकारी दफ्तर बंद हैं. मगर पुलिस वाले दिन-रात अपनी ड्यूटी करने में जुटे हए हैं. धनबाद के पुलिस कप्तान किशोर कौशल की न केवल पूरी टीम सड़कों पर संघर्ष कर रही है, बल्कि वह खुद भी सड़क पर उतर कर कोरोना की […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 5:32 AM

धनबाद : कोरोना वायरस के फैलाव की रोक के लिए लाॅकडाउन में अधिकांश सरकारी दफ्तर बंद हैं. मगर पुलिस वाले दिन-रात अपनी ड्यूटी करने में जुटे हए हैं. धनबाद के पुलिस कप्तान किशोर कौशल की न केवल पूरी टीम सड़कों पर संघर्ष कर रही है, बल्कि वह खुद भी सड़क पर उतर कर कोरोना की भयावहता से लोगों को आगाह कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

कई संगठन पुलिसजनों के लिए रोज एसएसपी को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. एसएसपी उन्हें बंटवाने में भी जुटे हैं, ताकि कोई भूखा न रहे. इस बाबत एसएसपी कहते हैं कि ऐसे दौर में अगर वह खुद सख्ती से पेश नहीं आयेंगे तो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहेंगे.

लॉकडाउन में लोगों को सुविधा देने के अलावा सुरक्षा देना उनका कर्तव्य है.एसएसपी दिन में चार-पांच घंटे और रात में तीन-चार घंटे दफ्तर से बाहर रह रहे हैं. वह कहते हैं कि उनके लिए वर्क ऑवर कोई मायने नहीं रखता. मोबाइल पर भी लगातार लोगों की मिल रही शिकायतों का निवारण भी करने में वह जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version