32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Weather News: BCCL के केशलपुर खदान में घुसा नदी का पानी, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का असर धनबाद समेत झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. धनबाद में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. BCCL एरिया-4 के केशलपुर कोलियरी खदान कमारीजोर नदी के पानी से डूब गया है. BCCL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है.

Jharkhand Weather News (धनबाद) : चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर कोयलांचल के कोयला खदानों पर भी पड़ा है. BCCL एरिया-4 के केशलपुर कोलियरी खदान में समीप के कमारीजोर नदी का पानी प्रवेश कर जाने से खदान पूरी तरह से डूब चुका है.

बता दें कि यह खदान भूमिगत है. फिलहाल किसी कर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना पर BCCL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वहीं, कोलियरी के श्रमिक कॉलोनियों का हाल बुरा है. कॉलोनी के समीप की बिलसपुरिया बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. कमारी जोर नदी पूरे उफान पर है, जो खतरे के निशान से कई गुना ऊपर बताया जा रहा है.

मालूम हो कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ से बुधवार को कई इलाके जलमग्न हो गये. वहीं, बिजली गुल हो गया. इससे कोयला उद्योग प्रभावित हुआ है. चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के कारण बने निम्न दबाव का असर बुधवार को पूरे जिले में देखने को मिला था. रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो गुरुवार को जारी है. लगातार तेज बारिश से जनजीवन ठप पड़ गया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में चक्रवाती तूफान गुलाब का कब तक रहेगा असर, कब से मौसम होगा खुशनुमा

धनबाद शहर की बात करें, तो तपोवन कॉलोनी, इमलीगाछ कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी (बेकार बांध), जयप्रकाश नगर, हंस विहार कॉलाेनी समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया. इसके अलावा गया पुल, डीआरएम चौक, सरायढेला, सिंफर व जालान के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. तेज हवा के कारण दिन में सड़कें सुनसान रहीं.

मौसम विभाग, रांची के अनुसार झारखंड व पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाके में चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर गुरुवार को भी दिखेगा. इस कारण बॉर्डर से जुड़े इलाकों में अधिकतम बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. धनबाद, बोकारो समेत अन्य इलाकों में भी इसका असर रहेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें