Jharkhand News : धनबाद में जलेश्वर-ढुल्लू समर्थकों के हिंसक झड़प के बाद दोनों नेता आमने-सामने, लगाये कई आरोप

धनबाद के नदखुरकी कोल डंप क्षेत्र में जलेश्वर महतो और ढुल्लू महतो के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच वाकयुद्ध तेज हो गयी है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, हिसंक झड़प के बाद पुलिस इस क्षेत्र में विशेष चौकसी बरत रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 3:47 PM

Jharkhand News (धनबाद) : धनबाद के BCCL ब्लॉक क्षेत्र स्थित नदखुरकी कोल डंप क्षेत्र में वर्चस्व की जंग को लेकर जलेश्वर-ढुल्लू समर्थकों के बीच हिंसक टकराव के बाद दोनों नेता आमने-सामने हैं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और बाघमारा से BJP विधायक ढुल्लू महतो के बीच वाकयुद्ध जोरों पर है. रविवार को दोनों समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गयी है.

बाघमारा का कोयला और कोलियरी किसी की जमींदारी नहीं : जलेश्वर महतो

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि बाघमारा कोयलांचल का कोयला और कोलियरी किसी की जमींदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अब किसी एक का नहीं, बल्कि सबका अधिकार है. उन्होंने एकजुटता के साथ आधिपत्य को खत्म करने की बात कही है.

श्री महतो ने कहा कि वो हत्या और आतंक की राजनीति नहीं करते हैं. कांग्रेस भयमुक्त समाज और रोजगार देने पर विश्वास करती है और राज्य सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है. कोरोना की तरह BJP से सावधान और सतर्क रहने की अपील लोगों से की है.

Also Read: Dhanbad : विधायक ढुलू महतो और जलेश्वर के समर्थकों के बीच हुई झड़प, नौ लोग घायल, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाघमारा के वर्तमान विधायक सारा हथकंडा अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया, बल्कि छिनने का ही काम किया है. इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे और SIT से जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे.

जलेश्वर ने मंत्री रहते हुए भी जनता को प्यासा छोड़ दिया था : ढुल्लू महतो

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर पलटवार करते हुए बाघमारा से BJP विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि तत्कालीन जल संसाधन मंत्री रहते जलेश्वर महतो ने जनता को प्यासा छोड़ दिया था. जनता का एक काम नहीं किया और अब जनता को रोजगार और सुरक्षा देने की बातें करते हैं.

मालूम हो कि कि कतरास के भंडारीडीह सामुदायिक भवन के प्रांगण में जलमीनार का शिलान्यास करते हुए विधायक श्री महतो ने जलेश्वर महतो पर जमकर भड़ास निकाले. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख-दु:ख में कौन हमेशा खड़ा रहता है, ये जनता अच्छी तरह से जानती है.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद में आज कम चलेगी ऑटो, शहरवासियों को हो सकती है परेशानी, जानें क्या है इसकी बड़ी

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version