एएमपी कोलियरी कार्यालय में कार्यरत थीं अंकिता रुंडा
प्रतिनिधि, बाघमारा : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी कार्यालय में कार्यरत महिला क्लर्क अंकिता रुंडा (25) ने रविवार को बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी के छह नंबर ब्लॉक स्थित आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अंकिता ने आत्महत्या क्यों की, अभी उसका खुलासा नहीं हो पाया है. अंकिता अविवाहित थी. घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे. उसकी मां रोजनी रुंडा छोटी बेटी के साथ धनबाद गयी थी. इधर, सूचना पाकर बाघमारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
10 माह पहले पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी
अंकिता के पिता अनीश कुमार रुंडा मुराइडीह एएमपी कोलियरी में डंपर ऑपरेटर थे. 10 माह पूर्व ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी. उसके बाद अनुकंपा पर बड़ी बेटी अंकिता को एएमपी कोलियरी कार्यालय में क्लर्क की नौकरी मिली थी. अंकिता की मां रोजनी रुंडा ने बताया कि वह छोटी बेटी के साथ शनिवार को धनबाद गयी थी. धनबाद से घर लौटने पर अंकिता को फंदे से लटका देखा. तत्काल उसे उतार कर डुमरा रीजनल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और अंकिता की छोटी बहन को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की.