जैक बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया. अब 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड बोर्ड से मैट्रिक में 27 हजार 748 विद्यार्थी सफल रहे हैं. लेकिन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में छात्र 11वीं कक्षा में दाखिला नहीं ल सकेंगे. ऐसे में उनके पास नामांकन के लिए सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के अलावा संबद्ध कॉलेजों के विकल्प होंगे. यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
यहां नहीं होगा नामांकन
इस साल से पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया, आरएस मोर कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, कतरास कॉलेज कतरासगढ़, गुरुनानक कॉलेज में 11वीं कक्षा में नामांकन नहीं लिया जाएगा.
इन कॉलेजों में करा सकते हैं नामांकन
जिले में आठ संबद्ध कॉलेज हैं. डीएवी महिला कॉलेज कतरासगढ़, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, राजगंज कॉलेज राजगंज, केएसजीएम कॉलेज निरसा, बाघमारा कॉलेज बाघमारा, कोलफिल्ड कॉलेज भागा, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज दुबराजडीह टुंडी में नामांकन लिया जा सकता है. इनमें से केएसजीएम कॉलेज निरसा में 512 सीट है. जबकि बाकी कॉलेजों में 256-256 सीटों पर नामांकन लिया जाता है. करीब 6912 सीटों पर नामांकन होगा.
सरकारी स्कूलों में हर संकाय में 128 सीटों पर होता है नामांकन :
जिले के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए हर संकाय में 128 सीट निर्धारित हैं. जिले में 28 प्लस टू विद्यालय हैं. इनमें से दो विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किया गया है. यहां सीट का निर्धारण होना है. लेकिन शेष 26 स्कूलों में कॉमर्स, साइंस व आर्ट्स के 128-128 सीटों पर नामांकन होगा. सरकारी स्कूलों में हर साल करीब छह हजार बच्चों का नामांकन होता है, जबकि 10 हजार से अधिक नामांकन हो सकता है.
जिले में जैक बोर्ड से 27748 विद्यार्थी हुए सफल:
जिले में जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 27748 विद्यार्थी सफल हुए हैं. आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन के इंतजार में है. अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं होने का असर सबसे अधिक शहर के विद्यार्थियों पर पड़ेगा. कारण यहां सिर्फ एक महिला कॉलेज है, जहां विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. ऐसे में सरकारी स्कूल ही शहर के विद्यार्थियों के लिए नामांकन को पहली पसंद होंगे.