26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC/Indian Railway : धनबाद होकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देश के इन राज्यों में यात्रा होगी आसान, कोरोना के कारण था परिचालन बंद

IRCTC/Indian Railway : धनबाद : धनबाद जिले से होकर कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की तैयारी की जा रही है. कोरोना महामारी के कारण पिछले पांच महीने से कई ट्रेनें रद्द थीं. धनबाद से खुलनेवाली धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस के साथ-साथ धनबाद होकर चलनेवाली अन्य तीन ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं. रेलवे बोर्ड बहुत जल्द इन ट्रेनों के चलने की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इससे बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश व तेलंगाना की यात्रा करने में लोगों को राहत मिलेगी.

IRCTC/Indian Railway : धनबाद : धनबाद जिले से होकर कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की तैयारी की जा रही है. कोरोना महामारी के कारण पिछले पांच महीने से कई ट्रेनें रद्द थीं. धनबाद से खुलनेवाली धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस के साथ-साथ धनबाद होकर चलनेवाली अन्य तीन ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं. रेलवे बोर्ड बहुत जल्द इन ट्रेनों के चलने की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इससे बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश व तेलंगाना की यात्रा करने में लोगों को राहत मिलेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update :
जेपीएससी के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, कल तक बंद रहेगा कार्यालय, सीआइडी मुख्यालय के 13 पुलिसकर्मी संक्रमित, झारखंड में कोरोना के कुल केस 43833

धनबाद होकर चलनेवाली तीन स्पेशल ट्रेनों में 07007-07008 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 02911-02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल और 08603-08604 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल शामिल हैं. विभिन्न जोनों से भेजे गये नयी स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव में इन ट्रेनों का चयन किया गया है. आनेवाले दिनों में पर्व-त्योहार और वैवाहिक लग्नों को देखते हुए रेलवे दूसरे चरण में कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में औद्योगिक गतिविधियों की रफ्तार बढ़ी है. इस वजह से भी लोगों का रुझान यात्रा की तरफ बढ़ रहा है. इतना ही नहीं प्रवासी मजदूर फिर से अपने काम की तलाश में घर से महानगरों की ओर रुख कर रहे हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना का टीका आने के बाद ही झारखंड में खोले जाएं स्कूल, सर्वाधिक अभिभावकों ने दी ये राय

धनबाद से प्रस्तावित गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन के चलते ही धनबाद से यूपी के विभिन्न जिलों और पंजाब जानेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा पटना-सिकंदराबाद को धनबाद-झाझा होकर सप्ताह में दो दिन चलाने पर विचार किया जा रहा है. लिहाजा इस ट्रेन से पटना व बिहार के कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा. इसके साथ ही तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों तक भी लोग आसानी से जा पायेंगे. इंदौर-हावड़ा स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलने से धनबाद के लोगों को यूपी और मध्यप्रदेश के शहरों तक जाने में सुविधा होगी. रांची-जयनगर के चलने से धनबाद-बोकारो सहित झारखंड के अन्य शहरों के लोग बिहार के विभिन्न जिलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इस ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन चलाने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Pitru Paksha 2020 : पितृ पक्ष शुरू, नयी पीढ़ी को लाता है पूर्वजों के करीब

दूसरे चरण में प्रस्तावित नयी ट्रेनों में 15 ट्रेनें ऐसी हैं, जो पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) के स्टेशनों से खुलेंगी या जोन के स्टेशनों से गुजरेंगी या फिर इन स्टेशनों पर आयेंगी. प्रस्तावित ट्रेनों की सूची में जयनगर-नई दिल्ली, बांद्रा-पटना, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, वलसाड-मुजफ्फरपुर, बांद्रा-सहरसा, भागलपुर-दिल्ली, दरभंगा-लालगढ़, डिब्रूगढ़-अमृतसर, अगरतल्ला-देवघर, मधुपुर-दिल्ली और यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें