Holi 2023: होली को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. रंग-गुलाल, पिचकारी, मुखौटे का बाजार सज गया है. पिछले दो साल से कोरोना काल के कारण बाजार थोड़ा फीका था, लेकिन इस बार जबरदस्त उत्साह है. दुकानदार भी दो साल की कसर निकालना चाहते हैं. इसीलिए वह हर दिन नये लुक की पिचकारी, रंग गुलाल, चेहरे, पगड़ी आदि मंगवा रहे हैं. होली बाजार में फायर एक्सटिंग्विशर पिचकारी आया है. इससे कलरफुल फॉग निकलेगा. इसकी खूब डिमांड है. टैंक पिचकारी, स्टैनगन पिचकारी, पिस्टल आदि एक से बढ़कर एक पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. धनबाद में रंग-अबीर व पिचकारी का लगभग 15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
पटाखा फूटते ही निकलेगा गुलाल
बाजार में एक से बढ़कर एक गुलाल व रंग बाजार में उतारा गया है. बाजार में पटाखा बम गुलाल की खूब डिमांड है. पटाखा फूटते ही उसमें से गुलाल निकलता है. होली चश्मा, बाल व मास्क का एक से बढ़कर एक आइटम उतारा गया है.
हर्बल अबीर और रंग की खूब है डिमांड
हर्बल अबीर व रंग की खूब डिमांड है. मुर्गा, तोता, श्रीकृष्ण आदि कई ब्रांड के रंग व गुलाल बिक रहे हैं. पैकेट, डिब्बा में रंग व गुलाल उपलब्ध है.
कीमत पर एक नजर
टैंक पिचकारी : 250-500 रुपये
स्टैनगन पिचकारी : 200-400 रुपये
मास्क : 20-60 रुपये
हर्बल गुलाल : 8-18 रुपये पैकेट ( 80 ग्राम)
रंग : 5-20 रुपया डिब्बा
फॉग स्प्रे : 30-120 रपये
कलर स्प्रे : 35-50 रुपये
फायर एक्सटिंग्विशर : 400-500 रुपये
अरारोट अबीर : 50-80 रुपये किलो
पाउडर अबीर : 10-15 रुपये किलो.
होली का फैशन स्टेट सूट और वन पीस गाउन के संग
होली के लेकर कपड़ा बाजार में लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिल रहे हैं. कपड़ा कारोबारी कहते हैं, इस बार का होली व लगन बाजार ठीक-ठाक है. बच्ची, कॉलेज गोइंग गर्ल्स, युवतियों, महिलाओं के लिए फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं. होली के लेकर महिलाएं सबसे ज्यादा जिमी चू डिजायनर साड़ी, सिफॉन व ऑरगेंजा साड़ी की डिमांड है. कॉलेज गोइंग गर्ल्स लॉन्ग फ्राॅक, गाउन, जेगींस, कॉन व सिल्क सूट पसंद कर रही हैं. बच्चियों के लिए पटियाला सूट्स, फैंसी फ्राॅक, सरारा की मांग अधिक है.
कपड़े और उनकी कीमत
बच्चियों के लिए
फैंसी फ्राॅक : 1000 - 2000 गाउन : 1500 - 2000
सरारा सूट : 1500 - 2000
पटियाला सूटस : 1500 - 2000
शॉट मीडी : 1500 - 20,000
कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए
जेगिंज, जिंस, क्राॅप टॉप :1000 - 1500
लांग फ्राॅक : 1000 - 2000
स्टेट सूट्स : 1500 - 2500
चंदेरी सिल्क सूटस : 2500 - 4000
कुर्ती (कॉटन, चिकेन, सिल्क) : 1000 - 2000
महिलाओं के लिए
जिमी चू डिजायनर साड़ी : 3000 - 10000
सिफॉन साड़ी : 1500 - 2000
डोला सिल्क साड़ी : 2000 - 3000
नेट साड़ी : 2000 - 3000