Dhanbad news: बजाज ऑटो के शोरूम में लगी आग, लाखों के सामान जले
धनसार थाना के पास स्थित हेलीवाल बजाज ऑटो शोरूम के वर्क शॉप में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये के सामान जल गये.
धनबाद.
धनसार थाना के पास स्थित हेलीवाल बजाज ऑटो शोरूम के वर्क शॉप में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. पहले सर्विस एरिया से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर आग पर पड़ी और तुरंत धनसार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज पांडेय को सूचना दी गयी. इसके बाद उन्होंने बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दोनों जगहों से आये दमकल वाहनों ने तीन से चार घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.सुबह आठ बजे लोगों ने देखा आग
लोगों ने बताया कि हेलीवाल बजाज कंपनी के वर्कशॉप में सुबह आठ बजे के आसपास आग लगी थी. धुआं निकलने पर लोगों की नजर इसपर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गयी. इस दौरान 8:30 बजे धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने शो रूम के मालिक दिनेश हेलीवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी. तब तक बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी और राहत कार्य शुरू किया. दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.ऑटो पार्ट्स समेत कई सामान जले
दिनेश हेलीवाल ने बताया कि वर्कशॉप में ऑटो पार्ट्स समेत कई थे. आग से लगभग सभी सामान जल गये. वहां तीन नये ऑटो भी लगे थे. जिनके सिर्फ त्रिपाल जले हैं जबकि वहां खड़े 20 से 25 पुराने ऑटो में से भी कुछ जले गये. इसके अलावा फर्नीचर आदि जले हैं. अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
