भागा में लोहा चोरों के दो गुटों में मारपीट, तीन राउंड फायरिंग

वर्कशॉप से चुरायी गयी मोटर में हिस्सेदारी को लेकर हुई घटना

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:56 AM

जोड़ापोखर.

झरिया थाना क्षेत्र के भागा पांच नंबर में रविवार की दोपहर मोटर चोरी में हिस्सेदारी को लेकर लोहा चोरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान बनियाहीर स्थित एक गोदाम के लोगों ने तीन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. फायरिंग की आवाज सुनकर मुहल्ला के लोगों ने जुट कर चोरों का विरोध किया. झरिया पुलिस को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुटों के लोग वहां से फरार हो गये.

क्या है मामला :

भूलन बरारी बंद रोपवे, वर्कशॉप व स्टोर में बीसीसीएल की लाखों की लौह सामग्री पड़ी हुई है. लौह सामग्री की देखरेख के लिए सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन छह माह पूर्व सीआइएसएफ जवानों को वहां से हटाने के बाद बनियाहीर,चासनाला व फुलारीबाग के लोहा चोर गिरोह द्वारा लौह सामग्री की चोरी की जा रही है. इसी क्रम में चासनाला के गिरोह द्वारा शनिवार की रात वर्कशॉप से लगभग तीन टन लोहा (मोटर पार्ट्स) चोरी कर जंगल में छिपा कर रखा था. उक्त लोहा को रविवार की दोपहर अन्यत्र ले जाना था. बनियाहीर के लोहा चोर गिरोह द्वारा चुराये मोटर को टेंपो पर लादकर बनियाहीर स्थित गोदाम ले जाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद चासनाला के लोहा चोर गिरोह के सदस्यों ने उनलोगों का पीछा किया. भागा पांच नंबर में टेंपो को रोकने के बाद मोटर को गाड़ी से उतारने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. इसी क्रम में बनियाहीर से तीन बाइक पर आधा दर्जन लोग पहुंचे और तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.

ऐसी कोई घटना नहीं हुई :

इस संबंध में झरिया इंस्पेक्टर सह थानेदार शशि रंजन कुमार का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुटों के लोग वहां से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version