झारखंड के धनबाद जिले के झरिया स्थित जामाडोबा डुमरी के एक युवक को अमेरिका में जॉब करने वाली हैदराबाद की एक महिला से प्रेम हो गया. जामाडोबा डुमरी चार नंबर के जगबीर सिंह उर्फ कुदू (32) का शव उसके घर में पंखे से झूलता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जगबीर सिंह का शव पंखे से झूलता मिला
जोड़ापोखर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जगबीर सिंह ने बुधवार की रात अपने घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है.
फेसबुक लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि फांसी लगाने का पूरा लाइव युवक ने अपनी प्रेमिका को दिखा कर फांसी लगायी. मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की एक गर्ल फ्रेंड अमरिका में है. वह हैदराबाद की रहने वाली है. तीन साल से फेसबुक पर दोनों का प्यार चल रहा था.
शादी करने के दबाव बना रही थी महिला
कोरोना काल में बेरोजगार जगबीर को महिला पैसे भेजती थी. महिला का कहना था कि वह पत्नी को छोड़कर उससे शादी कर ले. लेकिन जब इसकी जानकारी जगबीर की पत्नी मनप्रीत कौर को हुई, तो दोनों में तकरार होने लगा. उससे वह काफी डिप्रेशन में रह रहा था. घटना के दिन मृतक की पत्नी मनप्रीत कौर अपने मायके जमशेदपुर में थी. सूचना पाकर जामाडोबा लौट आयी है. उसे एक साल का पुत्र जोरावर सिंह भी है.
अमेरिका से ही प्रेमिका ने जामाडोबा के युवक को दी जानकारी
बताया जाता है कि बुधवार की रात 12:30 बजे जामाडोबा के रहने वाले एक युवक जो जगबीर को जानता था, को प्रेमिका ने फोन कर बताया कि जगबीर सिंह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है, जाकर बचाओ. सूचना के बाद उक्त युवक आनन-फानन में जगबीर का घर पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी थी. उसी युवक ने शोर मचा कर सबको जानकारी दी. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक को तीन बहनें हैं.
क्या कहते हैं थानेदार
जोड़ापोखर थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है. उसमें एक महिला मित्र का फ़ोन नंबर मिला है. महिला के नंबर की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.