34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक

धनबाद जिले के बाघमारा की बेनीडीह मेन साइडिंग में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 10-12 राउंड गोली चली है. इस दौरान 6 लोगों को गोली लगी है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 10-12 राउंड गोली चली है. इस दौरान 6 लोगों को गोली लगी है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को रांची रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें एक का नाम बादल रवानी है, जबकि दूसरे का नाम रमेश राम है.

2 घायलों को रांची रेफर

जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे रहे थे. इसी दौरान बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में सीआईएसएफ के जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई और गोलीबारी होने लगी. बताया जाता है कि इस दौरान करीब 10-12 राउंड गोलियां चली हैं. इस क्रम में 6 लोगों को गोली लग गयी. इनमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 2 की हालत नाजुक है. इन्हें रांची रेफर किया गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के बाघमारा में CISF और कोयला चोरों के बीच गोलीबारी, 4 की मौत, 2 घायल

कोयला चोरों व सीआईएसएफ जवानों में भिड़ंत

बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरों और सीआईएसएफ में शनिवार देर रात भिड़ंत हुई. इसमें ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने फायरिंग की. इस क्रम में चार कोयला चोरों को गोली लगी. इससे उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक बाइक को सीआईएसएफ ने जब्त किया है. केकेसी मेन साइडिंग कोयला चोरों के खून से लाल हो गया है. सीआईएसएफ के जवान खून के धब्बे हटाने में जुटे हैं. बाघमारा और बरोरा थाना की पुलिस के साथ भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं.

Also Read: झारखंड नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक दल सक्रिय, मैदान में उतरेंगे पार्टी समर्थित कार्यकर्ता

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें