धनबाद नगर निगम में टैक्स टोकन को लेकर विवाद, एजेंट ने ऑटो चालक को पीटा, विरोध में ऑटो का परिचालन सिंदरी में बंद

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : सिंदरी शाहरपुरा के ट्रैकर स्टैंड में आज सुबह धनबाद नगर निगम का टैक्स टोकन काटने को लेकर एजेंट द्वारा ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी गई. इसके खिलाफ ऑटो चालक अपनी एकजुटता दिखाते हुए सिंदरी थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की. एजेंट धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार नहीं करने पर ऑटो चालकों ने सिंदरी धनबाद मुख्य मार्ग पर ऑटो खड़ा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 11:55 AM

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : सिंदरी शाहरपुरा के ट्रैकर स्टैंड में आज सुबह धनबाद नगर निगम का टैक्स टोकन काटने को लेकर एजेंट द्वारा ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी गई. इसके खिलाफ ऑटो चालक अपनी एकजुटता दिखाते हुए सिंदरी थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की. एजेंट धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार नहीं करने पर ऑटो चालकों ने सिंदरी धनबाद मुख्य मार्ग पर ऑटो खड़ा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ऑटो चालक बिनोद तांती ने कहा कि आज सुबह निगम का एजेन्ट धर्मेन्द्र सिंह ने आज सुबह उससे 20 रुपये का टोकन काटा, तो पूछा कि 10 से अचानक 20 रुपये कैसे हो गया. 20 रुपये देने में वे असमर्थ हैं. तब उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में मिले सर्वाधिक 1312 नये मामले, 7 मरीजों की हुई मौत, जानें क्या है ताजा हालात

ऑटो चालकों का आरोप है कि आए दिन वह ऑटो चालकों के साथ मारपीट करता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. उसे गिरफ्तार नहीं करती है. इसके खिलाफ वे सब आज सिंदरी से सभी ऑटो बंद कर रखे हैं और मांग करते हैं कि धर्मेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हो.

Also Read: Jharkhand News : मां ने मोबाइल गेम खेलने से रोका तो बच्चे ने दी जान, अगर आपके बच्चे में दिखे ये लक्षण तो हो सकता है गेमिंग डिसॉर्डर का शिकार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version