34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद को मिलेगी जाम से मुक्ति, गया पुल में बनेगा नया अंडर पास

झारखंड के धनबाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए वृहद दीर्घकालीन योजना बनायी जा रही है. इसमें पार्किंग से लेकर अन्य समस्याओं पर फोकस करते हुए इसके निदान की रणनीति बनायी जा रही है. रांगाटांड़ से लेकर बैंक मोड़ तक लगने वाली जाम को खत्म करने के लिए इसी ‌वर्ष गया पुल में नया अंडर पास बनाने का काम शुरू हो सकता है.

धनबाद : झारखंड के धनबाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए वृहद दीर्घकालीन योजना बनायी जा रही है. इसमें पार्किंग से लेकर अन्य समस्याओं पर फोकस करते हुए इसके निदान की रणनीति बनायी जा रही है. रांगाटांड़ से लेकर बैंक मोड़ तक लगने वाली जाम को खत्म करने के लिए इसी ‌वर्ष गया पुल में नया अंडर पास बनाने का काम शुरू हो सकता है.

धनबाद शहर के कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गया है. इसको लेकर कई बार शहर में फ्लाइओवर, अंडर पास बनाने की मांग व घोषणाएं भी हुई. लेकिन, अब तक धरातल पर कुछ काम नहीं हो पाया है. एक बार फिर फ्लाइओवर व अंडर पास की कवायद शुरू हुई है. साथ ही जाम के प्रमुख कारणों का अध्ययन कर उसके निदान की कोशिश भी शुरू हुई है. इसमें जगह-जगह पार्किंग की समस्या भी शामिल है. जिला प्रशासन, नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में काम शुरू किया है.

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि धनबाद शहर में ट्रैफिक जाम बहुत बड़ी समस्या है. इसके निदान के लिए दीर्घकालीन योजना बनायी जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी को वृहद प्लान तैयार करने को कहा गया है. इसमें पार्किंग को लेकर हो रही परेशानी के निदान का भी सुझाव देने को कहा गया है. केवल चालान काट देने से यह समस्या खत्म नहीं होगी. लोगों को विकल्प देना होगा.

Also Read: शान-ओ-शौक की जिंदगी ने जामताड़ा और गिरिडीह के 4 साइबर क्रिमिनल्स को पहुंचाया जेल

उन्होंने कहा कि मार्केट कॉम्प्लेक्स, मॉल संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी. इसमें नगर निगम का भी सहयोग लिया जायेगा. बिना पार्किंग के व्यावसायिक भवनों का नक्शा पास नहीं होना चाहिए. बैंक मोड़, सरायढेला, कोर्ट रोड, बरटांड़ सहित अन्य जाम स्थलों के लिए अलग-अलग योजना बना कर उसे धरातल पर उतारा जायेगा.

गया पुल चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. कहा कि गया पुल के पास अंडर पास का काम भी इसी वर्ष शुरू होने की पूरी संभावना है. इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. रेलवे से एनओसी मिल चुका है. एनएच से भी हरी झंडी मिल चुकी है.

Also Read: By Election Date 2020: झारखंड में कब होंगे उपचुनाव, दुमका व बेरमो में वोटिंग पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

इससे रांगाटांड़ से बैंक मोड़ के बीच अक्सर लगने वाला जाम खत्म होगा. साथ ही बैंक मोड़ में मल्टी परपस पार्किंग की योजना को भी नये सिरे से मंजूरी दिलाने की कोशिश हो रही है. फिलहाल शहर के कई स्थानों पर पार्किंग के लिए सैरात की बंदोबस्ती करायी जायेगी. ताकि सड़क किनारे जैसे-तैसे लगने वाले वाहनों को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जा सके.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें