27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways/IRCTC News : धनबाद से टाटा नगर की रेल यात्रा होगी सुगम, एक घंटा पहले पहुंचेंगे यात्री

Indian Railways/IRCTC News : धनबाद (नीरज अंबष्ट) : धनबाद से टाटा नगर की रेल यात्रा अब ज्यादा सुविधाजनक हो जायेगी. धनबाद से टाटा के बीच रेलखंड पर कई स्थानों पर जहां अभी सिंगल लाइन है, वहां डबल लाइन बिछाने की कवायद तेज हो गयी है. इससे धनबाद से टाटा की यात्रा में एक घंटा बचेगा.

Indian Railways/IRCTC News : धनबाद (नीरज अंबष्ट) : धनबाद से टाटा नगर की रेल यात्रा अब ज्यादा सुविधाजनक हो जायेगी. धनबाद से टाटा के बीच रेलखंड पर कई स्थानों पर जहां अभी सिंगल लाइन है, वहां डबल लाइन बिछाने की कवायद तेज हो गयी है. इससे धनबाद से टाटा की यात्रा में एक घंटा बचेगा.

पूर्व मध्य रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है. इसमें टाटा जाने वाले दोनों रूट पर रेल लाइन डबलिंग के साथ ही कई बदलाव करने जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी हो चुका है. तीन माह के अंदर पूरी रिपोर्ट रेल मुख्यालय को सौंपी जायेगी और उसके बाद आगे का काम शुरू होगा.

धनबाद टाटानगर रेल मार्ग के दो रूट हैं. पहला मार्ग धनबाद-प्रधानखंता – भोजूडीह होते हुए टाटानगर और दूसरा रूट धनबाद – चंद्रपुरा- चास सिटी – पुरुलिया होते हुए टाटा नगर का रेल रूट है. इसमें भोजूडीह के रास्ते स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस चलती है, जबकि बोकारो – चास – पुरुलिया के रास्ते झाड़ग्राम मेमू चलती है. धनबाद से टाटा नगर के बीच यात्रा का समय कम करने के लिए इन दोनों रूट पर काम किया जायेगा.

रेल प्रबंधन के अनुसार धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन में तेतुलमारी के बाद सिंगल लाइन है. इस कारण इस रेलखंड पर 43 किलोमीटर, जिसमें निश्चितपुर, मातारी, तेलो तक डबल लाइन किया जायेगा. इस रेल लाइन का सर्वे होगा. जिसमें सर्वे करने वाली टीम भूमिगत आग की जानकारी के साथ ही, डबल लाइन किधर से बिछायी जायेगी और कितना भूमि अधिग्रहण करना है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. इस जानकारी के बाद इस रेल खंड पर काम किया जायेगा, जबकि दूसरी तरफ प्रधानखंता से लेकर भोजूडीह के बीच 22 किलोमीटर डबल रेल लाइन का निर्माण होगा. इसमें भी सर्वे करने वाली संस्था डायवर्सन से लेकर भूमि अधिग्रहण व विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर रेलवे प्रशासन को सौंपेगी.

धनबाद टाटा नगर जाने में यात्रियों को एक घंटे का समय बचेगा. अभी जहां धनबाद- प्रधानखंता होते हुए टाटानगर जाने में छह घंटे का समय लगता है. नयी व्यवस्था के बाद पांच घंटे लगेगा. वहीं धनबाद – चास – पुरुलिया होते हुए टाटा नगर जाने में झाड़ग्राम पैसेंजर को साढ़े पांच घंटे का समय लगता है. वहां भी एक घंटे बचेगा और यात्री साढ़े चार घंटे में टाटा नगर पहुंच सकेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें