Dhanbad News: होली में शराब के शौकीन सतर्क हो जायें. कहीं आप नकली शराब (Illicit Liquor) तो नहीं पी रहे हैं? धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार जोरों से फल-फूल रहा है. अवैध कारोबारी नकली शराब बनाकर महंगे ब्रांड की बोतल में डालकर लोकल बाजार में बेच रहे हैं. धनबाद के कई क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही अवैध कारोबारी इस बार होली के अवसर पर बिहार के बाजार में भी अवैध शराब खपाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
खाली बोतल से लेकर झारखंड सरकार का लोगो तक मौजूद
धनबाद में अवैध शराब कारोबारियों का जुगाड़ तंत्र बहुत मजबूत है. शराब की खाली बोतल, ढक्कन, कॉर्क, झारखंड सरकार का लोगो (स्टिकर), महंगे शराब का ब्रांड स्टीकर तक कारोबारी उपलब्ध कर लेते हैं. शराब बोतल को पैक करने की मशीन भी मिल जाती है. और उसके बाद नकली शराब बनाकर लोकल बाजार में खपाते हैं. इसकी सबसे ज्यादा बिक्री जीटी रोड के ढाबा, अवैध बार, छोटी दुकानों में होती है.
उत्पाद विभाग लगातार कर रहा है कार्रवाई
धनबाद उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वर्ष 2022 अप्रैल से लेकर जनवरी 2023 तक लगभग 340 स्थानों पर अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गयी. 338 प्राथमिकी दर्ज हुई. 87 लोग गिरफ्तार हुए और उन्हें जेल भेजा गया. सिर्फ फरवरी 2023 में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. चुलाई महुआ शराब 4782 लीटर, देशी 625 लीटर, विदेशी शराब 3034 लीटर, बीयर 360 लीटर, स्प्रीट 200 लीटर जब्त किये गये हैं. अभी भी लगातार कार्रवाई हो रही है. जबकि वर्ष 2021-22 में मात्र 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह कहते हैं कि अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. प्रति माह नकली शराब जब्त की जा रही है. अवैध रूप से इसका कारोबार करने वाले पड़े जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि यदि शराब का सेवन करना है, तो वह सरकार द्वारा निर्धारित दुकान से ही खरीदें और उसका बिल भी लें. कभी भी परेशानी नहीं होगी.