धनबाद जिले के बाघमारा में भीषण गर्मी के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान लोगों ने आज शाम सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जुलूस निकालकर विभाग के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. बाघमारा डुमरा के लोगों ने कहा कि 15 दिन से 24 घंटे में महज दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इस भीषण गर्मी में जीना दूभर हो गया है.
बिजली नहीं होने की वजह से बढ़ी पेयजल की किल्लत
बाघमरा डुमरा के आक्रोशित लोगों का यह भी कहना था कि बिजली नहीं रहने की वजह से पेयजल की भी किल्लत हो गयी है. जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने गणेशपुर सब-स्टेशन का घेराव करने की भी चेतावनी दी.
बिजली विभाग की मनमानी रोकने के लिए बना बिजली संघर्ष मोर्चा
बिजली विभाग की मनमानी रोकने के लिए लोगों ने बिजली संघर्ष मोर्चा का गठन भी किया. आगामी दिनों में इसी बैनर तले बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जायेगी. जुलूस बाघमारा बाजार का भ्रमण करते हुए इंदिरा चौक पर आकर समाप्त हुआ. यहां लोगों को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक ने कहा कि कई दिनों से लगातार गणेशपुर सब-स्टेशन से बाघमारा फीडर से मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है.
बिजली ठप, लोगों का जीना हुआ दुश्वार
इसकी वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब देने लगे हैं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है. पानी के लिए लोग त्राहि -त्राहि कर रहे हैं. सूचना दिये जाने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए उनका गुस्सा और बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की.
स्थिति नहीं सुधरी तो कर देंगे सड़क जाम
उन्होंने कहा कि जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो बाघमारा, डुमरा, हरिना का बाजार को बंद कर लोग सड़क जाम करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस मौके पर बैजनाथ यादव, अंबिका सिंह, पवन भारतीय, चंदन मिश्रा, भीम रवानी, दिनेश टक्कर, विपिन ठक्कर, राजू शर्मा, सीताराम चौधरी, मंजीत सिंह, संजय साव, गिरधारी खंडेलवाल और सुजीत राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.