शवदाह गृह के क्वायल मरम्मत को निगम व संवेदक आमने-सामने

शवदाह गृह मोहलबनी के क्वायल मरम्मत को लेकर नगर निगम व ठेकेदार आमने-सामनने

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 1:40 AM

निगम ने कहा – संवेदक को किया गया है शो-कॉज, संवेदक बोले : कोई पत्र नहीं मिला, अब मरम्मत की जिम्मेवारी निगम की.

झरिया

. मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह में लगे बॉयलर का क्वायल जलने से पांच माह से बंद पड़ा है. चालू कराने के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता द्वारा संवेदक को कई बार पत्राचार कर शो कॉज भी किया गया है. इस संबंध में संवेदक दिवाकर सिंह का कहना है कि विद्युत शवदाह गृह में लगे बॉयलर का क्वायल इलेक्ट्रिक सामान की एक साल की गारंटी थी, जो पूरी हो चुकी है. 1.56 करोड की लागत से बने भवन निर्माण की अवधि तीन साल की है. वह भी दो साल दो माह बीत चुके हैं. मात्र दस माह ही बचे हुए हैं. नगर निगम द्वारा किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है. दूरभाष पर बातचीत हुई है. नगर निगम के अधिकारियों को लिखित देकर 15 मार्च 2022 को काम खत्म होने के बाद हैंडओवर कर दिया गया है. हैंडओवर करने से पहले विद्युत शवदाह गृह में लगे ट्रांसफार्मर की चोरी हुई थी. उसको अपने स्तर से ट्रांसफार्मर को बनवाकर लगवाया था. सुरक्षा की दृष्टि से गार्डों को रखकर उसका वेतन भुगतान किया. अब पूरी तरह से निगम के अधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है कि विद्युत शवदाह गृह को चालू करने की. बिजली लो व हाई वोल्टेज की स्थिति है. इसकी जानकारी विभाग को भी है. इधर नगर निगम के मुख्य अभियंता अनूप सामंता का कहना हैकि विद्युत शवदाह गृह का खराब क्वायल को ठीक करने के लिए संवेदक को कई बार पत्राचार कर शो कॉज किया गया है. अंतिम बार प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी संवेदक द्वारा काम नहीं किया जाता है , तो उनपर कार्रवाई की जायेगी, ताकि टेंडर निकाल कर बंद विद्युत शवदाह गृह को पुन: चालू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version