36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : झारखंड के धनबाद में कोरोना की दूसरी लहर का कहर हो रहा कम, तेजी से स्वस्थ हो रहे संक्रमित, कोविड अस्पतालों में 50 फीसदी बेड हो गये खाली

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. यहां के कोरोना अस्पतालों में बेड खासकर आइसीयू और ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड के लिए मारामारी कम हो रही है. ये बातें यहां के निजी एवं सरकारी अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बेडों की ऑक्यूपेंसी पर जारी डेटा से साबित हो रही हैं.

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. यहां के कोरोना अस्पतालों में बेड खासकर आइसीयू और ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड के लिए मारामारी कम हो रही है. ये बातें यहां के निजी एवं सरकारी अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बेडों की ऑक्यूपेंसी पर जारी डेटा से साबित हो रही हैं.

धनबाद जिले में 30 अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से नौ सरकारी तथा 21 निजी अस्पतालें हैं. जिले में कोरोना मरीजों के लिए कुल 1495 बेड उपलब्ध हैं. इसमें से 1221 नन आइसीयू तथा 274 आइसीयू बेड हैं. इसके साथ ही 67 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. कोविड बेडों खास कर आइसीयू बेडों में बढ़ोतरी के लिए कई नये केयर सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. कैथ लैब में ही 50 बेड का आइसीयू शुरू किया जा रहा है. कुछ निजी अस्पतालों को भी आइसीयू बेड बढ़ाने के लिए कहा गया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में 16 मई से मिनी लॉकडाउन में सख्ती, सफर करना है तो E-Pass है अनिवार्य, पढ़िए कैसे बनेगा ई-पास और किन्हें मिली है छूट

किस अस्पताल में कितने बेड हैं खाली (यह आंकड़ा 13.05.2021 शाम तक का है)

अस्पताल आइसीयू नन आइसीयू

कैथ लैब 01 25

पीजी ब्लॉक 00 161

अशर्फी 01 09

एशियन जालान 01 04

पाटलीपुत्र 09 00

सेंट्रल हॉस्पिटल 06 21

एसएसएलएनटी 00 18

ट्रेनिंग सेंटर भूली 00 44

मंडल रेल अस्पताल 01 07

निरसा पॉलिटेक्निक 00 180

सदर अस्पताल 03 15

डीवीसी पंचेत 00 28

टाटा जामाडोबा 00 70

प्रगति नर्सिंग होम 02 12

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन, ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण रोकने पर दिया जोर

जिम्स कार्मिक नगर 00 06

यशलोक 00 14

आम्रपाली हॉस्पिटल 02 30

हील मैक्स 00 11

राज क्लिनिक 02 04

शक्ति नर्सिंग होम 00 01

आरोग्य नर्सिंग होम 00 00

चक्रवर्ती नर्सिंग होम 00 08

चौधरी नर्सिंग होम 00 10

पॉपुलर 00 10

संजीवनी रिसर्च सेंटर 00 16

सनराइज हॉस्पिटल 01 05

ओम सांई हॉस्पिटल 01 07

हेल्थी लाइफ केयर 00 03

नारायणी नर्सिंग होम 00 02

पॉर्क क्लिनिक 00 04

कुल : 30 725

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 18 प्लस टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए की वैक्सीन लगवाने की अपील

धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोरोना से ग्रसित मरीजों को समय से बेड मिल सके. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. पिछले दो-तीन दिनों में यहां बहुत सारे मरीजों ने इस महामारी की जंग जीत ली है. नन आइसीयू में पहले भी एक सौ से अधिक बेड खाली थे. नन आइसीयू में बेडों की कमी रहती है. फिलहाल यहां आइसीयू में बेड उपलब्ध हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें