26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना ने तोड़ी झरिया के किसानों की कमर, बाजार में हो गयी खरीदारों की कमी

Jharkhand News (झरिया,धनबाद) : कोरोना महामारी ने धनबाद के झरिया चार नंबर सब्जी बगान के किसानों की कमर तोड़ दी है. उनके सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां 100 किसान ऊंची कीमत पर बीज, खाद और कीटनाशक खरीद कर सब्जी की खेती कर रहे हैं. वर्तमान में भिंड़ी, नेनुआ, करैला, बोदी, मूली, बैगन के अलावा अन्य साग-सब्जियां लगायी है. कोरोना की पाबंदियों के कारण खरीदार कम आ रहे हैं. इस कारण झरिया के बाजारों में थोक में उन्हें सब्जी की काफी कम कीमत मिल रही है. इससे लागत खर्च भी नहीं निकलना मुश्किल हो रहा है जबकि खुदरा बाजार में सब्जी की कीमत ज्यादा है.

Jharkhand News (झरिया,धनबाद) : कोरोना महामारी ने धनबाद के झरिया चार नंबर सब्जी बगान के किसानों की कमर तोड़ दी है. उनके सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां 100 किसान ऊंची कीमत पर बीज, खाद और कीटनाशक खरीद कर सब्जी की खेती कर रहे हैं. वर्तमान में भिंड़ी, नेनुआ, करैला, बोदी, मूली, बैगन के अलावा अन्य साग-सब्जियां लगायी है. कोरोना की पाबंदियों के कारण खरीदार कम आ रहे हैं. इस कारण झरिया के बाजारों में थोक में उन्हें सब्जी की काफी कम कीमत मिल रही है. इससे लागत खर्च भी नहीं निकलना मुश्किल हो रहा है जबकि खुदरा बाजार में सब्जी की कीमत ज्यादा है.

क्या कहते हैं किसान

किसान पुनकाल प्रसाद कहते हैं कि कोरोना महामारी के कारण सब्जी बाजार में खरीदारों की कमी आयी है. कोरोना काल से पहले 25 किलो नेनुआ का दाम 300 रुपये मिल जाता था. अभी 200 रुपये में 25 किलो नेनुआ बेचना पड़ रहा है. वहीं, किसान राकेश सिंह कहते हैं कि नेनुआ, बैगन, मूली सहित अन्य सब्जियों के बीज ऊंचे दाम पर खरीदे थे. सोचा था कि जब सब्जी तैयार होगी, तो अच्छी कीमत मिलेगी. लेकिन, कोरोना महामारी ने सब कुछ चौपट कर दिया.

किसान पिंटू गुप्ता ने बताया कि 3 कट्टे के खेत में लाल साग, हरा साग व पालक साग आदि लगाये हैं. लेकिन, बाजार में सब्जी की काफी कम कीमत मिल रही है. इससे लागत खर्च निकालना मुश्किल है. 30 किलो लाल साग 50 रुपये में बेचना पड़ रहा है. दूसरी ओर, किसान कमलेश साह का कहना है कि पिछले साल लॉकडाउन में सब्जियों का बाजार ठीक-ठाक था. दूसरे राज्यों के सब्जी वाहन स्थानीय मड़ियों में नहीं पहुंच रहे थे. इसके कारण लोकल सब्जियां अच्छी कीमत में बिक रही थी. लेकिन, इस बार मिनी लॉकडाउन ने कमर तोड़ कर रख दी है.

Also Read: बिना सुरक्षा किट के कोरोना सर्वे में लगी सहिया-सेविकाओं का छलका दर्द, बोलीं- साहब लोग फरमान सुनाते हैं, सुविधाएं नहीं देते
झरिया बाजार में सब्जियों का थोक भाव

सब्जी : वर्तमान कीमत (रुपये में) : 20 दिन पूर्व की कीमत (रुपये में)
नेनुआ : 250 : 450
बैगन : 300 : 600
मूली : 300 : 600
भिंडी : 250 : 500
बोदी : 250 : 500
लाल साग : 50 : 100
हरा साग : 50 : 100
पालक साग : 100 : 200

(कीमत प्रति टोकरी यानी 25-30 किलो का है)

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें