तोपचांची में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे बिहार से कोलकाता जा रही यात्री बस ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 9:10 PM

घटना में खलासी समेत आधा दर्जन यात्री घायल

मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी बस

तोपचांची.

तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर यादव सपना होटल के समीप मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही राज नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस चालक बिहार के वैशाली जिला निवासी ब्रजेश कुमार महतो की मौके पर मौत हो गयी. वहीं बस के मुख्य चालक बंगाल दिनाजपुर निवासी डोका सिंह व खलासी मुकेश महतो सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में मुजफ्फरपुर निवासी रामसेवा सिंह (48), जितेंद्र कुमार (26), कोलकाता निवासी सुनील मुखर्जी (42), शीला मुखर्जी (38) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच में इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायलों को घर भेज दिया.

कैसे हुई घटना :

तोपचांची थानेदार संजय कुमार ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी. बस में दो चालक व एक खलासी सहित कुल 20 यात्री सवार थे. बस में कुल 20 लोग सवार थे. घटना के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे. बस के ट्रक से टकराते ही उसमें सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई. यात्रियों की चीख-पुकार सुन आसपास के दुकानदार तथा होटल कर्मियों की नींद खुली. इसके बाद तोपचांची पुलिस तथा एनएचएआइ को सूचना दी गयी. बस के मुख्य चालक डोका सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे मुजफ्फरपुर से बस लेकर निकले थे. रात करीब तीन बजे बरही के पास उप चालक ब्रजेश कुमार महतो को बस चलाने के लिए दिया. इसके बाद तोपचांची बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

घंटों बस के केबिन में फंसा रहा चालक का शव

ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बस डिवाइडर पर चढ़ गयी. केबिन में दबने से चालक ब्रजेश कुमार महतो की मौत हो गयी. उसका शव केबिन में घंटों फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों, पुलिस व एनएचएआइ के कर्मियों ने केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version