Jharkhand News: भूली बी-ब्लॉक सब स्टेशन में डकैतों द्वारा ट्रांसफॉर्मर के एचटी क्वाइल चुरा ले जाने की घटना के बाद धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा द्वारा कई बार पदाधिकारियों से वार्ता की गयी. इसके बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए जाने से नाराज विधायक राज सिन्हा बाध्य होकर धरना पर बैठ गए. इसके बाद बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि 4 अप्रैल 2022 की शाम तक ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. इसके बाद धनबाद से बीजेपी के विधायक राज सिन्हा ने धरना खत्म किया.
आश्वासन पर धरना खत्म
धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए जाने से नाराज थे. पदाधिकारियों से उन्होंने वार्ता भी की. इसके बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा था. इसके बाद विधायक राज सिन्हा बाध्य होकर धरना पर बैठ गए. कड़ी धूप में 2 घंटे तक स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धनबाद के विधायक राज सिन्हा धरने पर बैठे. इस दौरान बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्त के द्वारा 4 अप्रैल 2022 की शाम तक ट्रांसफॉर्मर लग जाने के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया.
बीजेपी कार्यकर्ता भी थे धरना पर
धनबाद से बीजेपी के विधायक राज सिन्हा के साथ सत्येंद्र ओझा, मनोज गुप्ता, ललन मिश्रा, अशोक यादव, रंजीत कुमार बिल्लू, कैलाश गुप्ता, बाल मुकुंद राम, मनमोहन सिंह, ओमप्रकाश झा, उपेंद्र सिंह, गंगोत्री सिंह, आशा राय, पंकज सिंह, रजनीश तिवारी, सखीचंद महतो, धनजी यादव, अनिल कुमार, टुन्नू यादव, रिंकू सिन्हा, रीना देवी, रीता सिंह, उपेन्द्र कुमार, विजय कुमार, रिंकू सिन्हा, मालती देवी, देवकी देवी, रामरती देवी, ऋषभ राज कश्यप, दीपक महतो, संतोष सिंह, विकास श्रीवास्तव एवं दर्जनों स्थानीय लोग धरना पर बैठे थे.
रिपोर्ट: संजीव झा