28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BBMKU में बीएड के विद्यार्थियों ने किया विश्वविद्यालय का घेराव, मेरिट लिस्ट में आने के बाद भी कई वंचित

BBMKU में पीजी में नामांकन के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में शामिल सैकड़ों बीएड छात्र व छात्राओं को नामांकन से वंचित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने इनका नामांकन सिर्फ इसलिए लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि इनके बीएड का कोर्स अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में पीजी में नामांकन के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में शामिल सैकड़ों बीएड छात्र व छात्राओं को नामांकन से वंचित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने इनका नामांकन सिर्फ इसलिए लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि इनके बीएड का कोर्स अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे विद्यार्थियों ने सोमवार को विश्वविद्यालय का घेराव किया. विद्यार्थी अंडरटेकिंग लेकर पीजी में नामांकन की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने प्रदर्शन आजसू छात्र संघ के बैनर तले किया. नेतृत्व संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो ने किया. विशाल ने बताया कि पीजी के प्रथम नामांकन सूची में ऐसे सैकड़ो छात्रों का नाम आया है . इनका अभी बीएड सत्र 2020-22 है, जिनका कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है.

वैसे छात्रों के पास सीएलसी और माइग्रेशन प्रमाणपत्र न होने से पीजी में नामांकन नहीं दिया जा रहा है. मांग की कि बीएड छात्र भी बीबीएमकेयू के ही हैं. लिहाजा, उन्हें अंडरटेकिंग लेकर नामांकन की अनुमति दी जाए. जैसे ही बीएड के सेमेस्टर चार का रिजल्ट जारी होगा, छात्र प्रमाणपत्र जमा करा देंगे, लेकिन इन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. अगर मांगें नहीं मानी गयी तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी से लेकर राजभवन जाने को छात्र तैयार हैं. विश्वविद्यालय का घेराव करनेवाले विद्यार्थियों में सोनू कुमार सिंह, हराधन महतो, नीरज महतो, प्रभात दास, सरिता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, सर्निष्ठा मुखर्जी, ताहिर अंसारी, प्रदीप, पवन व अन्य शामिल थे.

Also Read: धनबाद में कोयला की अवैध कमाई में हिस्सेदारी को लेकर भिड़ंत, चले गोली-बम
31 दिसंबर से पहले रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन

विद्यार्थियों के अनुसार उनके बीएड का रिजल्ट 31 दिसंबर से पहले आएगा. चयनित छात्रों के लिए सीट रिजर्व रखा जाए. विवि में कुलपति व दूसरे पदाधिकारियों की अनुपस्थिति में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिल कर बीएड सेमेस्टर चार का रिजल्ट जल्द जारी करने का आग्रह किया. परीक्षा नियंत्रक ने आश्वस्त किया कि 31 दिसंबर से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

बॉटनी व जूलाॅजी में एडमिशन के लिए फिर से पोर्टल खोलने की मांग

सोमवार को विश्वविद्यालय में दर्जनों छात्रों ने पीजी बॉटनी और जूलॉजी में नामांकन के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की. विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. छात्रों का कहना था कि पहले इन विषयों के लिए अलग-अलग आवेदन भरने की अनुमति दी गई थी. बाद में दोनों विषयों को पीजी लाइफ साइंस में मर्ज कर दिया गया. आवेदन भर चुके छात्रों को पैसे लौटाने और नए सिरे से लाइफ साइंस विभाग में आवेदन मांगा गया.

अब विश्वविद्यालय ने फिर से लाइफ साइंस के बदले इस सत्र के लिए इन दोनों विषयों में नामांकन की अनुमति दी है. जबकि इन दोनों विभागों में सीट से काफी कम आवेदन आए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय और आवेदन आमंत्रित नहीं कर रहा है. इससे इन विषयों की पढ़ाई करने को इच्छुक छात्र वंचित रह जाएंगे. उन्हें विश्वविद्यालय जबरन लाइव साइंस पढ़ने को मजबूर कर रहा है. इन विद्यार्थियों का समर्थन आजसू छात्र संघ ने भी किया है. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं में पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन शर्मा, प्रीति कुमारी, फलक कुमारी, दीपशिखा, अंशुश्री, आकाश, विकास कुमार, दिनेश दास, आकाश महतो, विक्की कुमार, करण कुमार समेत अन्य शामिल थे.

स्क्रूटनी के लिए विश्वविद्यालय में 16 तक आवेदन करने का मौका

बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने हाल में संपन्न हुए विभिन्न परीक्षाओं में अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट छात्रों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगा है. विभाग ने सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में विभाग ने पीजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2020 -22), यूजी सेमेस्टर एक ( सत्र 2021- 24), यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2020- 23), यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2019-22) एमबीबीएस सप्लीमेंट्री, एलएलबी सेमेस्टर पांच (2018-21) और बीएएलएलबी सेमेस्टर पांच (सत्र 2018 -23) की परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

साइबर कैफे संचालक पर होगी एफआइआर

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पिछले दिनों पीजी सेमेस्टर दो की परीक्षा के एडमिट कार्ड में वॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तस्वीर लगाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने साइबर कैफे संचालक को दोषी पाया है. परीक्षा विभाग ने उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की अनुशंसा कर विश्वविद्यालय के स्थापना शाखा को भेज दिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें