34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद में 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज

धनबाद जिला में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज 12 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है

धनबाद जिला में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज 12 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर 12 अगस्त की शाम न्यू टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गयी है.

जिला योजना पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी, हर घर तिरंगा अभियान महेश भगत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के स्मरणोत्सव की पहल के अंतर्गत 12 अगस्त को न्यू टाउन हॉल में शाम 6 से 8 बजे तक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आठ अगस्त को दोपहर तीन बजे से न्यू टाउन हॉल में विभिन्न दलों का परफॉर्मेंस के बाद चयन किया जायेगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में धनबाद जिले के सांस्कृतिक संस्थान, कलाकार, शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संस्थान, आर्केस्ट्रा बैंड तथा अन्य इच्छुक व्यक्ति, संस्थान, स्थानीय कलाकार के द्वारा देशभक्ति से संबंधित गान, सामूहिक नृत्य, नाट्य, पारंपरिक गान, नृत्य का प्रदर्शन किया जाना है. इसमें भाग लेने के लिए सांस्कृतिक संस्थान, कलाकार, शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संस्थान,

आर्केस्ट्रा बैंड तथा अन्य इच्छुक व्यक्ति, संस्थान, स्थानीय कलाकार के द्वारा देशभक्ति से संबंधित गान, सामूहिक नृत्य, नाट्य, पारंपरिक गान, नृत्य के लिए चयन (स्क्रीनिंग) 8 अगस्त को अपराह्न तीन बजे से न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा. हिस्सा लेने वाली टीम को पूरे वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के सहित प्रदर्शन करना होगा. चयनित टीम 12 अगस्त को न्यू टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करेगी. इसमें जन प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों व कर्मियों के अलावा सामान्य नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें