रंगारंग कार्यक्रम के बीच ऑल इंडिया सांस्कृतिक फेस्टिवल संपन्न

श्रुति चंद्र ने मनमोहक शिव वंदना की प्रस्तुति की. नारायण के 10 अवतार पर नृत्य नाटिका भी

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:48 AM

धनबाद.

अनुभूति एक एहसास का छठा ऑल इंडिया सांस्कृतिक फेस्टिवल एवं कंपीटीशन धनबाद स्थित रेलवे स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा, काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद, द क्लब इंडिया के निदेशक संतोष रजक, आकाश सिंह, संजय चंद्रा एवं अनुभूति एक एहसास के सचिव सरसी चंद्र ने संयुक्त रूप से किया. श्रुति चंद्र ने मनमोहक शिव वंदना की प्रस्तुति की. इसके बाद स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का आनंदित किया. अनुभूति एक एहसास के बच्चों नारायण की 10 अवतार की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की.यह भी पढ़ें :

महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, 35 में मिली खून की कमी

धनबाद.

लाडो रानी संस्था व साधना हॉस्पिटल की ओर से रविवार को पूर्व टुंडी के लटानी स्थित मध्य विद्यालय में एनीमिया से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 70 महिलाओं की खून की जांच की गयी. इसमें करीब 50 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी पायी गयी. डॉ साधना ने सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आयरन, कैल्शियम, विटामिन, गैस आदि की गोलियां, ओआरस दिया. महिलाओं का पल्स, बीपी और वजन भी जांचा गया. डॉ साधना ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ घर, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण कर सकती हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील कुमार शाही, राजाराम पासवान, मंडल जी, ओम, अभिषेक कुमार, चिरंजीव कुमार, भगवत दास आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version