21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी. एमसीआइ ने भेजा पत्र, एक माह में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का निर्देश …नहीं तो घटेंगी पीएमसीएच की सीटें

धनबाद : एमसीआइ ने पीएमसीएच प्रबंधन को पत्र देकर एक माह के अंदर शिक्षकों (प्रोफेसर, एसोसिएट, असिस्टेंटस, सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर आदि) की कमी पूरा करने की चेतावनी दी है. प्रबंधन में पत्र को लेकर हड़कंप है. फिलहाल पीएमसीएच में सौ सीटों पर नामांकन हो रहा है. इधर, पत्र के संबंध में पीएमसीएच प्रबंधन से मुख्यालय […]

धनबाद : एमसीआइ ने पीएमसीएच प्रबंधन को पत्र देकर एक माह के अंदर शिक्षकों (प्रोफेसर, एसोसिएट, असिस्टेंटस, सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर आदि) की कमी पूरा करने की चेतावनी दी है. प्रबंधन में पत्र को लेकर हड़कंप है. फिलहाल पीएमसीएच में सौ सीटों पर नामांकन हो रहा है. इधर, पत्र के संबंध में पीएमसीएच प्रबंधन से मुख्यालय को अवगत कराया है.
शर्त के साथ वर्ष 2013 में बढ़ी थी सौ सीटें : पीएमसीएच में सीटें की संख्या 50 से 100 करने को लेकर एमसीआइ ने मान्यता सशर्त दी थी. शर्त थी कि छह माह के अंदर शिक्षकों की कमी पूरी कर लेनी है. वहीं संसाधन वर्ष भर में विकसित कर लेने हैं. इसी तरह हर वर्ष सरकार एमसीआइ को वायदा करती रही और वर्ष 2014, 2015 व 2016 में सौ सीटों पर नामांकन ले लिया, लेकिन शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हुई. अब फिर से एक माह का समय दिया गया है.
11 अप्रैल को एमसीआइ ने किया था पीएमसीएच का निरीक्षण
पीएमसीएच में 11 अप्रैल को एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने सत्र 2017-18 के नामांकन को लेकर निरीक्षण किया था. यहां सौ सीटों पर नामांकन के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर आयी टीम को कई खामियां देखने को मिली. यहां 11 विभागों में विभागाध्यक्षकों के खाली पद को देख कर टीम ने नाराजगी जतायी थी. टीम ने रिपोर्ट एमसीआइ को सौंपी थी.
एक माह में जो काम पूरा करना है
प्रोफेसर, एसोसिएट, असिस्टेंट्स, सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर के पद भरें
नर्स क्वार्टर बनाएं, जीएनएम हॉस्टल नहीं बना
पोर्टेबल एक्स-रे मशीन नहीं
इंटरकॉम अस्पताल में चार वर्ष में भी नहीं लगा
बिना विभागाध्यक्ष के विभाग
एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, चर्म रोग, रेडियोलॉजी, मनोचिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग, इएनटी विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें