17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ शोध भी जरूरी : निदेशक

धनबाद : सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, शोध भी आपका दायित्व है. जिस संस्थान में आप है इसकी पहचान पढ़ाई के साथ-साथ शोध के कारण इस जगह पर हैं. संस्थान के कोलिब्रेशन से रिसर्च के क्षेत्र में कुछ नया करके दिखायें, ताकि आपका दायित्व सार्थक हो सके. ये बातें आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही […]

धनबाद : सिर्फ पढ़ाना ही नहीं, शोध भी आपका दायित्व है. जिस संस्थान में आप है इसकी पहचान पढ़ाई के साथ-साथ शोध के कारण इस जगह पर हैं. संस्थान के कोलिब्रेशन से रिसर्च के क्षेत्र में कुछ नया करके दिखायें, ताकि आपका दायित्व सार्थक हो सके. ये बातें आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने कही.
वह गुरुवार को संस्थान के इडीसी हॉल में कैमिस्ट्री के 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस रिफ्रेशर कोर्स के लिए देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों के 52 प्रतिनिधि आये हुए हैं. मौके पर प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रो. महेंद्र यादव, प्रो. डीडी पाठक, एसके सिन्हा तथा डॉ.एचपी नाइक भी उपस्थित थे. मौके पर को आर्डिनटर प्रो. महेंद्र यादव ने आइआइटी आइएसएम के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की विशेषताआें पर प्रकाश डाला. डॉ.एचपी नायक ने इस रिफ्रेशर कोर्स में होने वाले क्लास पर चर्चा की. एसके सिन्हा ने शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एमएचआरडी द्वारा संचालित डॉ. मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग महत्व बताया. यह रिफ्रेसर कोर्स 21 जून तक चलेगा.
आये मुख्य विवि व संस्थानों के टीचर्स : कोलकाता यूनिवर्सिटी, वर्द्धवान यूनिवर्सिटी, बीएचयू, आेड़िशा के विभिन्न विवि, बिहार के विभिन्न विवि सहित झारखंड से रांची विश्वविद्यालय व विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से टीचर्स प्रोग्राम में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें