धनबाद: धरना की अध्यक्षता राम गोपाल भुवानिया व संचालन दीनानाथ ठाकुर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विनय की सरे बाजार हत्या कर दी गयी. घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे. इस दौरान विनय के परिजनाें पर हत्यारों द्वारा हमला किये जाने की आशंका भी जतायी गयी.
वक्ताओं ने कहा कि विनय ने अपनी हत्या के कुछ दिन पहले केंदुआडीह थाना की शांति समिति की बैठक में अनहोनी की आशंका जतायी थी, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से उसकी हत्या हो गयी.
लोगों ने की ये मांगें
लोगों ने केंदुआडीह थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की मांग की. इस दौरान केंदुआडीह में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, टाइगर जवानों को प्रतिनियुक्त करने, विनय वर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने तथा केंदुआडीह पुल से सिनेमा हॉल तक राष्ट्रीय उच्च पथ को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की गयी.
ये थे उपस्थित
मौके पर राजद के मो. हातिम अंसारी, अजय नारायण लाल, रतिलाल महतो, सुभाष पासवान, गोविंदा राउत, राजेश गुप्ता, पंकज भुवानिया, नीलम देवी, शांति देवी, संजय वर्मा तथा पप्पू वर्मा समेत अन्य लोग थे.