उन्होंने कहा कि केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ वीके पांडेय, डॉ यू विश्वास, डॉ मुकेश प्रसाद, डॉ संगीता अग्रवाल व डॉ एस होता का तबादला कर दिया गया है, जो अस्पताल व धनबाद के जाने-माने चिकित्सकों में हैं. इनका तबादला निरस्त करने को लेकर जरूरत पड़ी तो जल्द ही बीसीसीएल के सीएमडी व डीपी से वार्ता भी करेंगे.
Advertisement
चिकित्सकों का तबादला निरस्त करें : डिप्टी मेयर
धनबाद: केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की काफी कमी है. ऐसे में 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला अन्य कंपनियों में कर दिया गया है, जो गलत है. कंपनी प्रबंधन चिकित्सकों का तबादला अविलंब निरस्त करे. ये बातें डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कही. वह बुधवार की शाम केंद्रीय अस्पताल में सुदामडीह वाशरी में शॉट सर्किट से […]
धनबाद: केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की काफी कमी है. ऐसे में 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला अन्य कंपनियों में कर दिया गया है, जो गलत है. कंपनी प्रबंधन चिकित्सकों का तबादला अविलंब निरस्त करे. ये बातें डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कही. वह बुधवार की शाम केंद्रीय अस्पताल में सुदामडीह वाशरी में शॉट सर्किट से झुलसे कर्मचारी परिमल सुपकार व राधा नाथ रजक को देखने पहुंचे थे.
संवेदनहीन हो गया है प्रबंधन : डिप्टी मेयर ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन संवेदनहीन हो गया है. सुदामडीह वाशरी के दो कर्मचारी शॉट सर्किट से बुरी तरह से झुलस जाते है बावजूद एक अधिकारी उन्हें देखने व उनका हालचाल जानने तक नहीं पहुंचा. पीड़ित कर्मी खुद किसी तरह मोटर साइकिल पर सवार हो अस्पताल पहुंचे थे. जिसके बाद पूर्व पार्षद सुमित सुपकार की मदद से दो कर्मचारियों को केंद्रीय अस्पताल में भरती कराया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी प्रबंधन कितना संवेदनहीन हो गया है.
अस्पताल की अव्यवस्था पर जतायी नाराजगी : बताते है कि दो कर्मचारियों को गहन चिकित्सा कक्ष (बर्निंग वार्ड) में भरती कराया गया था. मरीज के भरती कराने के कई घंटे के बाद भी वार्ड का एसी चालू नहीं किया गया. अस्पताल में अव्यवस्था पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने नाराजगी जाहिर की. कहा-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement