9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लाख लोन बकाया, दुकानदार गिरफ्तार

धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक का 14 लाख 14 हजार ऋण बकाया रखने के आरोप में झरिया के दुकानदार सतीश कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सतीश का झरिया में मेहता गारमेंट्स नामक प्रतिष्ठान है. जिला सहकारिता पदाधिकारी एजी कुजूर के नेतृत्व में दुकानदार को गिरफ्तार कर धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक लाया गया. कारोबारी के अधिवक्ता […]

धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक का 14 लाख 14 हजार ऋण बकाया रखने के आरोप में झरिया के दुकानदार सतीश कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सतीश का झरिया में मेहता गारमेंट्स नामक प्रतिष्ठान है. जिला सहकारिता पदाधिकारी एजी कुजूर के नेतृत्व में दुकानदार को गिरफ्तार कर धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक लाया गया.
कारोबारी के अधिवक्ता समेत अन्य लोग बैंक पहुंचे. लिखित बांड दिया कि 24 घंटे के अंदर ऋण की अधिकांश राशि भुगतान कर दी जायेगी. बांड भरने के बाद दुकानदार को मुक्त कर दिया गया. सतीश ने जोड़ापोखर पैक्स की चांदमारी शाखा से 13 लाख 49 हजार 970 रुपये का लोन ले रखा है. लोन लेने के बाद कुछ राशि भुगतान कर वह चुप बैठ गया. बैंक के नोटिस की अनदेखी करता रहा. बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया. बैंक का 64 हजार 303 रुपये सूद भी हो गया है. बैंक ने सर्टिफिकेट केस किया. केस में गिरफ्तारी वारंट जारी है.
जोड़ापोखर पैक्स की चांदमारी, भागा समेत अन्य शाखाओं से सैकड़ों लोगों ने ऋण लेकर भुगतान नहीं किया है. बैंक का 15 करोड़ से अधिक का बकाया हो गया है. पैक्स में राशि जमा करने वालों का भुगतान नहीं हो रहा है. पैक्स की ओर से डिफाल्टरों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज है. मामले में सुनवाई चल रही है. दर्जनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत है. जिला सहकारिता पदाधिकारी एजी कुजूर ने ऋण धारकों से कहा है कि वह बकाया भुगतान करें. बकाया रखने वालों की गिरफ्तारी व कुर्की की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें