धनबाद: यूजीसी ग्रांट लेने के लिए अब कॉलेजों के लिए नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल (नैक) की मान्यता जरूरी होगी. इसके लिए कॉलेजों को अपने यहां 18 कमेटियों की गतिविधियों की रिपोर्ट नैक को समर्पित करनी होगी.
जिन कॉलेजों में उक्त कमेटियां पहले से है, उन्हें उनकी गतिविधि का नियमित आकलन रखनी होगी और जहां नहीं है उन्हें कमेटी गठित कर गतिविधियां चालू करनी होगी. इस संबंध में पीके राय कॉलेज के प्राचार्य सह नैक सदस्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि नैक कॉलेजों की गुणवत्ता जांच का एक पैमाना है. उक्त कमेटियों की गतिविधियों से गुणवत्ता का आकलन हो पायेगा. उक्त कमेटियां गठित करनी होगी. पीके राय कॉलेज में कुछ कमेटियां गठित हो चुकी हैं, जो नहीं हुई उसे गठित करने की तैयारी है.