फुसरो : बेरमो प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को बहुद्देशीय भवन फुसरो में हुई. अध्यक्ष कपिल देव गांधी ने अध्यक्षता की. समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने जनता से जुड़ी कई समस्याएं उठायी. बीडीओ अखिलेश कुमार व संबंधित अधिकारियों ने इसका निदान करने का भरोसा दिलाया. डीवीसी, सीसीएल कथारा, ढोरी द्वारा कार्यों की प्रति उपायुक्त को देने और अरमो पंचायत अंतर्गत कोनार नदी से नदीधार टोला के समीप तक 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश जेइ कथारा को दिया गया.
सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र स्वर्णकार ने रामबिलास प्लस टू स्कूल में छात्राओं के लिए दी गयी बसों और उसके परिचालन के संबंध में सूची उपलब्ध कराने की मांग की. बीडीओ ने सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की ओर से बेरमो प्रखंड क्षेत्र में सीएसआर मद से किये गये विकास कार्यों की जानकारी सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी से ली.
बीडीओ ने सीसीएल क्षेत्र में पड़े कचड़ा को हटाने और डस्टबिन लगाने को कहा. साथ ही 14वें वित्त आयोग की राशि से ओडीएफ पंचायतों में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी योजनाएं और विद्यालयों में प्याउ बनाने, जगह-जगह कूड़ेदान का निर्माण, जगह-जगह जमा हुई छाई की सफाई कराने का भी निर्देश बीडीओ ने दिया. सदस्य मनोज तिवारी द्वारा बोडिया दक्षिणी पंचायत में निर्मित शौचालयों की सूची मांगी. इस पर बीडीओ ने जांच का आदेश दिया. बैठक में उपाध्यक्ष मदन गुप्ता, जीपीएस संतोष प्रसाद नायक, बीपीओ राकेश कुमार, मनपुरण यादव, सदस्य बेलाल हाशमी, मनोज तिवारी, पुष्पा सिंह, मनोज कुमार तिवारी, पशुपालन पदाधिकारी, बीइइओ, सीडीपीओ प्रतिनिधि, फुसरो नप इइ प्रतिनिधि, तकनीकी प्रबंधक, पीडब्ल्यूडी के एइ, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कई मौजूद थे.
अवैध निकासी मामले में शाखा प्रबंधक सहित चार पर कार्रवाई