कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना
Advertisement
कोल अधिकारियों को 15 दिनों का पैटरनिटी लीव
कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना धनबाद : कोल इंडिया अपने अधिकारियों को पिता बनने पर 15 दिनों का पैटरनिटी लीव देगा. यह पेड लीव होगा. इस फैसले से बीसीसीएल सहित अन्य अानुषांगिक इकाइयों में हर्ष देखा जा रहा है. इस आलोक में कोल इंडिया के उप महाप्रबंधक(पी/पीसी) सी जस्टर के हस्ताक्षर से अधिसूचना […]
धनबाद : कोल इंडिया अपने अधिकारियों को पिता बनने पर 15 दिनों का पैटरनिटी लीव देगा. यह पेड लीव होगा. इस फैसले से बीसीसीएल सहित अन्य अानुषांगिक इकाइयों में हर्ष देखा जा रहा है. इस आलोक में कोल इंडिया के उप महाप्रबंधक(पी/पीसी) सी जस्टर के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के अन्य सहायक कंपनी प्रबंधक को इस स्कीम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश है.
पत्नी की मदद को छुट्टी : कोल अधिकारी अपनी पत्नी को मां बनने के दौरान उनकी मदद कर सकें, इसलिए उन्हें 15 दिनों का पैटरनिटी लीव मिलेगा. इस स्कीम का लाभ पत्नी की डिलेवरी (प्रसव) से 15 दिन पहले या डिलेवरी के छह माह तक ही ले सकते हैं. इस दौरान अधिकारी को पत्नी की डिलेवरी से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. अधिकारी पैटरनिटी लीव का लाभ दो बच्चों तक ही ले सकते हैं.
340 वीं बोर्ड मीटिंग में हुआ था फैसला : पैटरनिटी लीव (छुट्टी) का प्रस्ताव लंबे समय से कोल इंडिया प्रबंधन के पास लंबित था. जिस पर दो मई को कोल इंडिया की 340 बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दे दी गयी है. बोर्ड के सदस्यों ने अधिकारियों के लीव रूल 2010 में बदलाव करते हुए पैटरनिटी लीव को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement