धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के तत्वावधान में धनबाद जिला इकाई का भी गठन किया गया है. इसे लेकर शनिवार को मिशन ऑफ नॉलेज, चीरागोड़ा में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. धनबाद इकाई में माउंट ब्रेसिया स्कूल, मनइटांड़ के सपन कुमार गुहा संरक्षक, किड्स गार्डन, हीरापुर के सत्येंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष, आदर्श विद्या मंदिर, कतरास के कपिल देव चौधरी व पिस्तो देवी विद्या भवन, टेंपल रोड पुराना बाजार की वीणा देवी उपाध्यक्ष एवं मिशन ऑफ नॉलेज के प्रवीण दुबे सचिव बनाये गये.
इसके अलावा माउंट ब्रेसिया के ही अरिजीत गुहा सह सचिव, किड्स पैरेडाइज पब्लिक स्कूल, दूहाटांड़ के अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, लॉरेटो कांवेंट स्कूल, कुम्हारपट्टी के मनोज कुमार सिन्हा सह कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का आधिकारिक कार्यालय इस्ट एंड कांवेंट स्कूल, भूदा में होगा. राज्य इकाई के दायित्वों को पूरा करने का जिम्मा श्री दुबे को सौंपा गया. श्री दुबे ने बताया कि एसोसिएशन में सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं, जो अब मान्यता की लड़ाई लड़ेंगे.