धनबाद/धनसार: पुलिस की स्पेशल टीम ने सीबीएसइ 12 वीं परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट करा बेचने के आरोप में दो छात्रों को पकड़ा है. गिरोह का सरगना विकास लाला नामक युवक भागने में सफल रहा. पुलिस सीबीएसइ 12 वीं कक्षा की गणित प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व चार हजार छह सौ रुपये जब्त किये हैं.
विकास के बरमसिया ग्राउंड स्थित घर से पुलिस ने पिस्टल की नौ गोली बरामद की है. पकड़े गये युवक विवेक मंडल व राज खुद को बेकसूर बता रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि विकास पांच-पांच हजार रुपये में पेपर बेचता है.
विवेक परीक्षार्थी है, जबकि राज उसका दोस्त है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार के निर्देश पर धनसार थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता, सरायढेला थाना के एएसआइ एसएन तिवारी व पीएसआइ अमित गुप्ता समेत अन्य पुलिसकर्मी छापामारी में शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि विकास लाला सीबीएसइ 12 वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगवा कर फोटो कॉपी करा पांच-पांच हजार में बेचता है. विवेक छात्रों को खोज विकास से संपर्क कराता है. गुप्त सूचना के आधार पर विवेक मंडल के अलावा उसके दोस्त राज पकड़ा गया.
राज की संलिप्ता की छानबीन की जा रही है. पुलिस विकास के घर छापामारी कर प्रश्न पत्र व गोली बरामद की. विकास ने इसके पहले भी कई विषयों का पेपर बेचा था. बताया जाता है कि विकास की ओर से उपलब्ध कराये गये पेपर में से 60 प्रतिशत से अधिक प्रश्न मिल जाते हैं. विकास की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि वह कहां से प्रश्न-पत्र मंगवाता था.