धनबाद: लुबी सकरुलर रोड में इलाहाबाद बैंक के सामने होली के दिन बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गयी. मृत युवक का नाम नील कमल सिंह उर्फ गुल्लू (नौगछिया) व परावेश चक्रवर्ती (हीरापुर मास्टरपाड़ा) है.
गुल्लू डा निर्मल कुमार सिंह के साला का बेटा था. बाइक से गुल्लू व परावेश बरटांड़ से पार्क मार्केट की ओर से जा रहे थे.
तेज गति से आ रहे ऑटो से बचने की कोशिश में पेड़ से टकरा गये. दोनों को तत्काल जालान अस्पताल में भरती कराया गया जहां से उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. गुल्लू (25) नौगछिया के ही एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था.