Advertisement
चार लाख में एक लाख को ही मिले बिजली बिल
धनबाद: बिजली बिलिंग करने वाली एजेंसी सार की ओर से देर से काम शुरू करने के कारण चार लाख उपभोक्ताओं में अभी तक सिर्फ एक लाख उपभोक्ताओं को ही बिल दे पायी है. बाकी लोगों को 25 मई तक बिल मिलेंगे. इधर जीएम सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों को बिजली बिल मिल […]
धनबाद: बिजली बिलिंग करने वाली एजेंसी सार की ओर से देर से काम शुरू करने के कारण चार लाख उपभोक्ताओं में अभी तक सिर्फ एक लाख उपभोक्ताओं को ही बिल दे पायी है. बाकी लोगों को 25 मई तक बिल मिलेंगे. इधर जीएम सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों को बिजली बिल मिल रहे हैं, वे अपना बिल 31 मई तक जमा कर दें.
श्री सिंह ने कहा कि बिल पर 15 दिनों में बिल जमा करने का आग्रह है, ऐसे में जिन लोगों को बिल 25 मई को मिलेगा वे इस माह में बिल जमा नहीं कर पायेंगे, बिल के अनुसार उन्हें जून में बिल जमा करना है लेकिन वे एेसा नहीं करके माह के अंतिम दिन तक ही बिल जमा कर दें. उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन आठ से 10 हजार ही बिल निकल पा रहा है, इसलिए थोड़ी दिक्कत हो रही है. बताया कि जिनके बिल में कोई त्रुटि हो, वे संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता से मिलकर अपने बिल की त्रुटि में सुधार करवा लें. इधर, शुक्रवार को अपने पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि पहले मॉल, होटल और एलटी लाइन वालों को समय पर बिल निकाल कर दें और उसकी वसूली समय पर हो इसकी भी व्यवस्था करें.
पंचायत स्वयंसेवक अब बेचेंगे बल्व ट्यूब लाइट और पंखे
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बचत करने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर पंयायतों में कैंप लगाकर एलइडी बल्व, एलइडी ट्यूब लाइट और फाइव स्टार रेटेड पंखों की बिक्री की जायेगी. इसके लिए ग्राम पंचायत स्वयं सेवकों को जिम्मेवारी दी जायेगी. जीएम श्री सिंह ने बताया कि पंचायत स्वयं सेवकों को इसके लिए प्रत्येक बल्व पर डेढ़ रुपये, ट्यूब लाइट पर पांच रुपये और पंखा पर 15 रुपये मिलेंगे. बताया कि अब ग्रामीण उपभोक्तों को बिजली कनेक्शन का काम भी पंचायत स्वयं सेवक दिलवायेंगे. वे आवदेन संग्रह करेंगे और संबधित सहायक अभियंता से मिलकर कनेक्शन दिलवायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement