Advertisement
+2 स्कूलों के संचालन के लिए रणनीति तैयार
धनबाद: जिले के नौ नव उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों के संचालन के लिए गुरुवार को रणनीति तैयार की गयी. इसे लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने संबंधित स्कूलों की बैठक बुलायी थी. इसमें स्कूल संचालन के लिए उन्होंने कई निर्देश दिये. कहा कि स्कूल में +2 में उत्क्रमण का बोर्ड मुख्य गेट पर लगायें. +2 […]
धनबाद: जिले के नौ नव उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालयों के संचालन के लिए गुरुवार को रणनीति तैयार की गयी. इसे लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने संबंधित स्कूलों की बैठक बुलायी थी. इसमें स्कूल संचालन के लिए उन्होंने कई निर्देश दिये. कहा कि स्कूल में +2 में उत्क्रमण का बोर्ड मुख्य गेट पर लगायें. +2 शिक्षा स्थापना का अलग बचत बैंक खाता खुलवायें, जिसका संचालन प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षक करेंगे. स्कूल में नामांकन के लिए संकायवार कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में 128-128 सीटें निर्धारित हैं.
डीइओ अपने पोषक क्षेत्र के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रधान के साथ बैठक कर एवं स्कूल प्रबंधन व विकास समिति के माध्यम से नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा. विषयवार पठन-पाठन के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक, स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी आदि से नि:शुल्क सेवा लेने को कहा. वर्तमान में सभी +2 स्कूलों के संचालन के लिए एक-एक शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो गरमी की छुट्टी के बाद योगदान करेंगे. विभाग द्वारा भी शिक्षक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
कहां क्या स्थिति : उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमटाल में कुल 16 कमरे हैं, जिसमें चार कमरे +2 के लिए हैं. बेंच-डेस्क की व्यवस्था मवि से की जायेगी. यहां एमए दो एवं बीए आठ शिक्षकों की जरूरत है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरकियारी में 6 कमरे हाई स्कूल एवं प्लस टू के लिए हैं. यहां कुल छह शिक्षकों की जरूरत है. जिला स्कूल, धनबाद में केवल शिक्षक की जरूरत है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिराजपुर में बेंच-डेस्क की कमी है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में तीन शिक्षकों की जरूरत है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाकुसमा में कमरे नहीं हैं. यहां झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिसे खाली करने के लिए पत्र दिया जायेगा. महेंद्र उच्च विद्यालय बरवापूर्व में शौचालय की कमी है. गांधी स्मारक उच्च विद्यालय यादवपुर एवं डीएवी उच्च विद्यालय पाथरडीह में शिक्षक की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement