14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास : ब्लॉक फोर परियोजना हाजिरी घर की हुई शिफ्टिंग

कतरास. ब्लॉक फोर परियोजना के हाजिरी घर की शिफ्टिंग दूसरी जगह (तबादला) कर दी गयी है. अब परियोजना के कर्मियों की हाजिरी गोविंदपुर कोलियरी चेकपोस्ट में बनेगा. प्रबंधन ने परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर यह कदम उठाया है. परियोजना से हाजिरी घर को हटाने से कंपनी को लाखों टन कोयला मिलेगा. गुरुवार की सुबह चेकपोस्ट […]

कतरास. ब्लॉक फोर परियोजना के हाजिरी घर की शिफ्टिंग दूसरी जगह (तबादला) कर दी गयी है. अब परियोजना के कर्मियों की हाजिरी गोविंदपुर कोलियरी चेकपोस्ट में बनेगा. प्रबंधन ने परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर यह कदम उठाया है. परियोजना से हाजिरी घर को हटाने से कंपनी को लाखों टन कोयला मिलेगा.

गुरुवार की सुबह चेकपोस्ट में हाजिरी बनाने वाले कर्मियों की कतार देखी गयी. परियोजना में 410 कर्मी कार्यरत हैं. सभी की हाजिरी बनायी गयी. यहां शिफ्टिंग किये जाने से कर्मियों में नाराजगी भी देखी गयी. कर्मी गजेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि कंपनी हित में हाजिरी घर को यहां शिफ्ट किया गया है. वह ठीक है. किंतु यहां कोई सुविधा नहीं है. रेस्ट रूम, चाला, स्टैंड, बैठने की जगह नहीं है. पानी की भी गंभीर समस्या है. ऊपर से गोविंदपुर की बंद परियोजना में किये जा रहे ओबी डंप के कारण धूल-कण उड़ते रहता है. कर्मियों ने अविलंब यहां सुविधा बहाल करने की मांग की है.

15-20 लाख टन मिलेगा कोयला : संजय
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक फोर कोलियरी के हाजिरी घर को परियोजना विस्तार के लिए दूसरी जगह शिफ्टिंग कर दी गयी है. हाजिरी घर के हटने से कंपनी को 15 से 20 लाख टन कोयला प्राप्त होगा. जहां तक नये हाजिरी घर में समस्या की बात है तो उसे तुरंत दूर कर लिया जायेगा. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें