13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के घोर नक्सली इलाके में लगा रोजगार मेला, 700 युवक-युवतियों का नौकरी के लिए चयन

गुमला: गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड का घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनालात में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ. इसमें झारखंड की 11 कंपनियां पहुंची़ मेले में पांच हजार युवा पहुंचे थे, इनमें से नक्सल प्रभावित गांव के करीब 700 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए चयनित किया […]

गुमला: गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड का घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनालात में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ. इसमें झारखंड की 11 कंपनियां पहुंची़ मेले में पांच हजार युवा पहुंचे थे, इनमें से नक्सल प्रभावित गांव के करीब 700 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया. इस इलाके में सक्रिय हार्डकोर नक्सली नकुल यादव व मदन यादव ने हाल ही में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद से इस इलाके में बदलाव आ रहा है.
योजनाओं का शुभारंभ : कार्यक्रम में 25 सखी मंडल को 25 लाख रुपये का चेक भी दिया गया. आदिम जनजातियों को राशन का लाभ देने के लिए पीटीजी डाकिया योजना का भी शुभारंभ किया गया. कई परिवारों को योजना का लाभ ऑन-द-स्पॉट दिया गया. 13-फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान व बनालात एक्शन प्लान के अंतर्गत पड़ने वाले 32 गांव, जहां भारी जल संकट है, उन गांवों के लिए 120 चापानल की स्वीकृति दी गयी. इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, पद्मश्री अशोक भगत, डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, परियोजना निदेशक कृष्णा किशोर, एसडीओ केके राजहंस, पूर्व विधायक रमेश उरांव द्वारा सखी मेडल काे चेक व अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया.
कोई पैदल तो कोई साइकिल से पहुंचा : बनालात एक्शन प्लान के तहत 32 गांव आते हैं, लेकिन मुख्य केंद्र बनालात गांव है. कई गांव बनालात से 10 से 20 किमी दूर है. रोजगार की आस में कोई पैदल तो कोई साइकिल से पहुंचा. बिशुनपुर के अलावा जिले के दूसरे प्रखंड के युवक-युवती भी मेला में पहुंचे और नौकरी की मांग की.
झारखंड जगुआर चला रहा ऑपरेशन
नक्सली नकुल व मदन ने सरेंडर कर दिया है. लोहरदगा में भी दस नक्सलियों ने सरेंडर किया है़ काफी हद तक बिशुनपुर से माओवादी खत्म होने के कगार पर हैं. लेकिन अब भी पुलिस को आशंका है कि नक्सली दोबारा इस क्षेत्र में घुस कर अपना संगठन बढ़ा सकते हैं. इसलिए पुलिस क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही है. मदन यादव के गांव रेहलदाग में पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस को शक है कि रेहलदाग में रविंद्र गंझू या भूषण यादव का दस्ता घुस सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें