धनबाद: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी होली व चुनाव में भीड़-भाड़ स्थानों का फायदा उठाकर हिंसक वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पुलिसकर्मियों का हथियार लूट सकते हैं. माओवादियों के निशाने पर विशिष्ट लोग भी हैं.
स्पेशल ब्रांच की इस रिपोर्ट से पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अवगत कराया है. धनबाद एसपी ने सभी थानेदारों को अलर्ट रहते हुए एहतियातन कार्रवाई का निर्देश दिया है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी आयोजन, सभा समेत अन्य स्थानों पर डय़ूटी में तैनात पुलिसकर्मी सचेत नहीं रहते हैं.
वीआइपी कार्यक्रम में ऐसा देखा जाता है. हाल के दिनों में राज्य में माओवादियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है जिससे प्रतिबंधित संगठन को क्षति हुई है. इससे नाराज नक्सली पुलिस को निशाना बना सकते हैं.