14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में कोल ड्रिंक्स पिला बेहोश कर बाइक ले भागा

धनबाद: स्टेशन रोड पर गुरुवार की शाम एक युवक को कोल ड्रिंक्स में नशील पदार्थ डालकर पिला दिया फिर उसे धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा दिया. होश आने पर युवक ने अपने आप को रात को डिहरी स्टेशन पर पाया. जेब से मोबाइल व पैसे भी गायब थे. स्टेशन रोड पर खड़े युवक की […]

धनबाद: स्टेशन रोड पर गुरुवार की शाम एक युवक को कोल ड्रिंक्स में नशील पदार्थ डालकर पिला दिया फिर उसे धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा दिया. होश आने पर युवक ने अपने आप को रात को डिहरी स्टेशन पर पाया. जेब से मोबाइल व पैसे भी गायब थे. स्टेशन रोड पर खड़े युवक की हीरो पैशन प्रो बाइक भी टपा दी. चीरागोरा निवासी सुवन कुमार के पुत्र अंकित राज ने धनबाद थाना में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज करायी है. अंकित मूलत: जमुई का रहने वाला है. अंकित के पिता सुवन जमुई रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत हैं.

अंकित अपनी मां व परिजनों के साथ धनबाद में रह कर पढ़ाई कर रहा है. जीएन कॉलेज का छात्र है. अंकित गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे स्टेशन रोड में खड़ी होकर सिगरेट पी रहा था. दो युवक पहुंचा और सिगरेट मांगी तो अंकित ने उसे दे दिया. दोनों युवकों ने कोल ड्रिंक्स मंगायी और अंकित को भी पीने का आग्रह किया. अंकित भी युवक का दिया हुआ ड्रिंक्स पीने लगा. ड्रिंक्स पीने के बाद उसे हल्की लगने लगी.

अंकित का कहना है कि दोनों युवकों ने कहा कि चलो स्टेशन की ओर चल रहे हैं. दोनों हाथ पकड़ स्टेशन पर ले गये. प्लेटफॉर्म पर ले जाकर ट्रेन में बैठा दिया. होश आने पर डिहरी स्टेशन पर ट्रेन में पाया. वह मां को खोजने लगा. जेब में मोबाइल व पैसे नहीं थे. वह दूसरे यात्री का मोबाइल लेकर मां के मोबाइल पर कॉल की तो नहीं लगा. पापा को कॉल किया और बोला कि मम्मी ट्रेन में नहीं है. पापा ने कहा कि मम्मी तो घर पर है. पापा को पूरी बातों की जानकारी दी. वह आज सुबह धनबाद लौटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें