एक-दो दिनों में मार्च का वेतन उनके एकाउंट में चला जायेगा. मजदूरों ने मार्च के साथ अप्रैल के वेतन पर अडिग थे. इधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद बॉयोमीट्रिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है.
लिहाजा पहले मार्च का वेतन भेजा जा रहा है. एक से बीस अप्रैल तक मैनुअल हाजिरी व 21 से 29 अप्रैल तक बॉयोमीट्रिक हाजिरी के आधार पर वेतन का भुगतान किया जायेगा. बॉयोमीट्रिक हाजिरी को जोड़ने में दो से चार दिनों का समय लगेगा. एक सप्ताह के अंदर अप्रैल का पेमेंट भी रिलीज कर दिया जायेगा.