14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल मरम्मत के लिए आज से जेइ और एइ जायेंगे गांव

धनबाद: सीएस के वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि जेइ, एइ के अलावा कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को भी यह जिम्मेवारी दी गयी है कि जहां कहीं के चापाकल खराब है, उसे अविलंब बनाया जाये. राशि की कोई कमी नहीं […]

धनबाद: सीएस के वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि जेइ, एइ के अलावा कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को भी यह जिम्मेवारी दी गयी है कि जहां कहीं के चापाकल खराब है, उसे अविलंब बनाया जाये.

राशि की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि विभाग की आेर से किसी भी गांव का निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय द्वारा बनायी गयी टीम आयेगी और जहां कहीं का चापाकल खराब मिलेगा, वहां के संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. बताया कि इसके अलावा राज्य के अभियंता प्रमुख और मुख्य सचिव भी कभी भी किसी गांव का निरीक्षण करेगी.

कहां कौन पर्यवेक्षक नियुक्त
धनबाद : मिथिलेश सिंह, गिरिडीह : नवंरग सिंह और बोकारो : शिवजी बैठा.
मरम्मत के लिए अभी क्या है व्यवस्था :ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संकट के दूर करने के लिए चापाकलों की मरम्मत के लिए गैंग और गाड़ियां भेजी गयी है, ये लोग ग्रामीणों की शिकायत पर खराब चापाकल की मरम्मत करेंगे.
कहां कितने गैंग और कितनी चल रहीं गाड़ियां :धनबाद में 26 गैंग और 17 गाड़ियां. बाेकारो में 17 गैंग और 17 गाड़ियां तथा गिरिडीह में 25 गैंग और 13 गाड़ियां.
शहरी क्षेत्र में नहीं होगी पानी की किल्लत
एसइ श्री सिंह ने दावा किया कि इस साल शहरी क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होगी. बताया कि मैथन में पर्याप्त पानी है. पिछले साल की तुलना में व्यवस्था भी ठीक कर ली गयी है. मैथन इंटकवेल के सभी मोटरों की मरम्मत करा ली गयी है. बताया कि मैथन डैम में अभी 458. 83 फीट पानी है. गुरुवार को 459.23 फीट है.
जल्द ही शुरू होगी दो महत्वपूर्ण योजना
एसइ ने बताया कि दो महत्वपूर्ण योजनाओं का टेंडर हो चुका है, जल्द ही काम शुरू होगा. इन दोनों योजनाओं के शुरू हो जाने के बाद जीटी रोड के किनारे बसे तीन सौ गांव को पानी मिलने लगेगा. बताया कि पहली योजना साउथ जोन के लिए है जो 198 करोड़ की है. इस योजना के तहत पंचेत से पानी आयेगा और गोविंदपुर तक कुल 224 गांवों के लोगों को पानी मिलेगा. दूसरी योजना 298 करोड़ की है. इस योजना के तहत मैथन से पानी लाया जायेगा और बाघमारा तक के कुल ढाई सौ गांव के लोगों को पानी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें