9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: महुदा पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार, सरगना फरार नगदा बस्ती में नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन

महुदा: नगदा निवासी मनोज कुमार महतो अपने घर में नकली शराब बनाने का धंधा कर रहा था. थानेदार हरि किशोर मंडल ने बताया कि उन्हें देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि नगदा में मिनी शराब फैक्टरी चल रही है. पुलिस रात लगभग ढाई बजे नगदा पहुंची तथा मनोज के घर को चारों ओर […]

महुदा: नगदा निवासी मनोज कुमार महतो अपने घर में नकली शराब बनाने का धंधा कर रहा था. थानेदार हरि किशोर मंडल ने बताया कि उन्हें देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि नगदा में मिनी शराब फैक्टरी चल रही है. पुलिस रात लगभग ढाई बजे नगदा पहुंची तथा मनोज के घर को चारों ओर से घेर लिया. जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो तभी मनोज दीवार फांद कर भाग निकला. झरिया का संजय कुमार वर्मा व चौथाईकुल्ही झरिया का जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ पवन वर्मा को शराब बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया.

श्री मंडल ने बताया कि घर के बाहर एक मारुति वैन खड़ी थी. उसमें तैयार नकली शराब लोड थी. दूसरे वाहन टाटा मैजिक में भी दो-तीन पेटी शराब थी. घरवालों ने इसे खराब बताया. पुलिस टाटा मैजिक को वहीं छोड़ दी. बाद में पता चला कि टाटा मैजिक वहां से गायब है.

पुलिस महकमा खुश : पुलिस महकमा सफलता पर खुश है. भाटडीह ओपी में बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि महुदा थानेदार हरिकिशोर मंडल की सक्रियता के कारण ही उद्भेदन हो सका. महुदा थाना व भाटडीह ओपी पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की. मनोज महतो के घर के लोग बता रहे हैं कि यह कारोबार एक-दो दिन से चल रहा है. हालांकि जिस पैमाने पर शराब की बोतल, स्टीकर तथा शराब बनाये जाने के अन्य सामान पाये गये हैं, उससे जाहिर है कि धंधा काफी दिनों से चल रहा था. इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. मनोज महतो टीम के साथ नकली शराब बनाता है.
पुलिस के हाथ लगी सामग्री
रायल स्टैग की सील बड़ी बोतल 22, ओसीब्ल्यू की छोटी बोतल 306, ओसीब्ल्यू की खाली बोतल 1500 (नौ बोरा), तीन बोरी ढक्कन, शराब का स्टीकर (झारखंड सरकार के मोनोग्राम के साथ) 2000, तीन बड़ा प्लास्टिक गैलन, दो बड़ा गमला, प्राइस स्टीकर 2000, ट्रांसपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल की जानेवाली मारुति वैन जेएच 10ए जी 4349, चार मोटरसाइकिल, जिनमें स्पेलेंडर प्लस बीआर 17 ई 7100, टीवीएस मोपेड जेएच 10 बीए 6223, बजाज फोर एस चैंपियन बीआर 23 ए 8200 तथा यामाहा मोटरसाइकिल बीआर 20 बी 4307.
लोकल होटलों व राज्य के दूसरे हिस्से में यहां से शराब भेजी जाती थी. जो सामग्री पायी गयी है, उनमें कुछ बोतल बिल्कुल ओरिजिनल जैसी हैं. कुछ सामान कोलकाता से मंगाये जाते थे. प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है. इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी.
प्रभात कुमार, डीएसपी, बाघमारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें