वहीं सैकड़ों ट्रक लोडरों के समक्ष रोज-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है, जबकि कुइयां प्रबंधन एनसी पैच से प्रतिदिन हजारों टन कोयला सीके साइडिंग में भेज रहा है. इस दौरान मोरचा नेताओं ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर पर्याप्त स्टीम कोयला देने के बदले तीन सौ रुपये प्रतिट्रक मांगने का गंभीर आरोप लगाया. कहा कि जानबूझ कर मजदूरों व डीओ होल्डरों को परेशान किया जा रहा है. शीघ्र कोयला आपूर्ति नहीं की गयी तो मोरचा 12 मई से कुइयां कोलियरी का चक्का जाम आंदोलन शुरू करेगा. इससे पूर्व गोलकडीह व कुइयां डंप के मजदूरों ने जुलूस निकाला. मौके पर प्रह्लाद महतो, हरेंद्र निषाद, एएम पाल, भोला सिंह, देवरंजन दास, कामता पासवान, सपन पासवान, रमेश महतो, किशोर सिंह, भगवान पासवान, चांदो चौहान, शिवबालक पासवान, संजय महतो, नरेश, सोनू निषाद आदि थे.
Advertisement
केओसीपी ऑफिस पर संयुक्त मोरचा का प्रदर्शन
घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां व गोलकडीह डंप के असंगठित मजदूरों ने डीओ ट्रक लोडिंग में पर्याप्त स्टीम कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त मोरचा के बैनर तले केओसीपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही, कोलियरी कार्यालय गेट को दो घंटे जाम रखा. मोरचा नेताओं ने कहा कि कुइयां प्रबंधन […]
घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां व गोलकडीह डंप के असंगठित मजदूरों ने डीओ ट्रक लोडिंग में पर्याप्त स्टीम कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त मोरचा के बैनर तले केओसीपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही, कोलियरी कार्यालय गेट को दो घंटे जाम रखा. मोरचा नेताओं ने कहा कि कुइयां प्रबंधन ठेकेदारों के साथ साजिश कर मनमानी कर रहा है. पिछले तीन दिनों से कुइयां व गोलकडीह डंप में कोयला के अभाव में 125 डीओ ट्रक खड़ा है.
आरोप गलत : एनसी पैच आउटसोर्सिंग प्रबंधक दिनेश चौधरी ने कहा कि उन पर पैसे मांगने का लगाया जा रहा आरोप सरासर गलत है. दोनों डंप में पर्याप्त कोयला का स्टॉक है. मजदूर कोयला छांटना नहीं चाहते हैं.
समस्या का समाधान होगा : केओसीपी के पीओ बीके झा ने कहा कि डंप में पर्याप्त कोयला है. उसके बाद भी परेशानी हो रही है, तो आउटसोर्सिंग प्रबंधन से बात कर शीघ्र समस्या का समाधान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement