14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया की बेटी का लंदन फैशन वीक में जलवा

फैशन शो में दिखी निशा की रचनात्मकता झरिया किड्स गार्डन से पढ़ी-लिखी है निशा धनबाद : हाल ही में लंदन फैशन वीक में अपनी रचनात्मक कृतियों से विजेता बनी डिजाइनर निशा सिंह ने हाल ही में कोलकाता में फैशन शो आयोजित किया. इस शो में वही डिजाइनर कपड़े प्रदर्शित किये गये, जो निशा ने लंदन […]

फैशन शो में दिखी निशा की रचनात्मकता

झरिया किड्स गार्डन से पढ़ी-लिखी है निशा
धनबाद : हाल ही में लंदन फैशन वीक में अपनी रचनात्मक कृतियों से विजेता बनी डिजाइनर निशा सिंह ने हाल ही में कोलकाता में फैशन शो आयोजित किया. इस शो में वही डिजाइनर कपड़े प्रदर्शित किये गये, जो निशा ने लंदन फैशन वीक में प्रदर्शित किया था. लंदन फैशन शो में निशा सिंह के कैप्सुल कलेक्शन ने इतिहास रच दिया था. निशा ने बताया कि बताया कि दूसरे देश में जाकर अपने देश व राज्य का प्रतिनिधित्व करने में काफी खुशी और गर्व का अहसास होता है.
बताया कि वहां पर बंगाली काथा स्टिच भी प्रदर्शित की थी,जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया. कहा कि महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं होती है. लोगों को यह बात जानने की जरूरत है कि महिला में शक्ति नहीं है बल्कि महिला ही शक्ति है. बता दें निशा सिंह कोलकाता आइएनआइएफडी की छात्रा है और वह धनबाद के झरिया के किड्स गार्डन स्कूल से पढ़ी-लिखी है. उनके पिता सुदर्शन लोयलका झरिया में ही रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें