10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्लू ने दायर की जमानत अर्जी

पुलिस ने 11 अप्रैल को डब्लू मिश्रा को भेजा था जेल धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में जेल में बंद डब्लू मिश्रा उर्फ मृत्युंजय गिरि की ओर से शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में […]

पुलिस ने 11 अप्रैल को डब्लू मिश्रा को भेजा था जेल

धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में जेल में बंद डब्लू मिश्रा उर्फ मृत्युंजय गिरि की ओर से शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में जमानत अर्जी दायर की गयी. सुनवाई सोमवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता जावेद बहस करेंगे. पुलिस ने 11 अप्रैल 17 को अप्राथमिकी अभियुक्त डब्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने एक मई को उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की.
धनजी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, पुलिस ने नहीं भेजी केस डायरी : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद धनंजय सिंह उर्फ धनजी की आेर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में हुई. अदालत में केस के आइओ ने केस डायरी प्रस्तुत नहीं की. अब इस मामले में सुनवाई 17 मई को होगी. बचाव पक्ष से अधिवक्ता जावेद ने बहस की. विदित हो कि पुलिस ने 30 मार्च 17 को धनजी उर्फ धनंजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह व संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें